जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी सवाई मानसिंह अस्पताल की बिल्डिंग अब जर्जर हालात में पहुंच चुकी है. अस्पताल से अब लगातार फॉल सीलिंग गिरने की घटनाएं सामने आने लगी है. जिसके कारण किसी भी वक्त अस्पताल में बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में अस्पताल में भर्ती सैकड़ों मरीजों की जान पर संकट बन सकता है. हाल के दिनों में अस्पताल में 4 बार फॉल सिलिंग गिरने के हादसे हो चुके हैं. लेकिन लापरवाह अस्पताल प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है.
राजधानी में पिछले 12 घंटे से ज्यादा समय से बारिश हो रही है. जिसके कारण अस्पताल की छत से लगातार पानी टपक रहा है. इसके चलते गुरुवार को कार्डियोलॉजी आईसीयू में फॉल सीलिंग गिर गई. जिसके बाद आनन-फानन में आईसीयू में एडमिट मरीजों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया. इस पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल के संवेदनशील क्षेत्रों से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कहा गया है. वहीं मरम्मत के लिए प्रपोजल मांगे गए हैं. जल्दी ही कार्य शुरू किया जाएगा.
अस्पताल में एक के बाद एक फॉल सिलिंग की घटनाएं सामने आने के बाद भी प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है और बड़ा हादसा होने का इंतजा कर रहा है. हालात यह है कि इस तरह के हादसे होने पर जब मीडिया कवरेज के लिए पहुंचता है. तो अस्पताल प्रशासन उसे छुपाता है और रेजिडेंट डॉक्टर मारपीट तक की धमकी देते हैं. माना जा सकता है कि अस्पताल प्रशासन अपनी नाकामियां छुपाने का प्रयास कर रहा है.