सीकर. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग यहां पर चाय की थड़ी चलाते थे. वहीं रात को कच्ची बस्ती के कुछ युवकों से उनका विवाद हो गया था.
जानकारी के मुताबिक के उद्योग नगर थाना इलाके में रामलीला मैदान के पास से माधव ग्राउंड के नजदीक ओम सिंह चाय की थड़ी चलाता था. रात को ओम सिंह और उसका बेटा थड़ी पर थे. इसी दौरान कच्ची बस्ती के कुछ युवक वहां पर आए और उन्होंने ओम सिंह के बेटे रविंद्र से झगड़ा शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई और कच्ची बस्ती के युवक वहां से चले गए. कुछ देर बाद ही वे युवक कुछ अन्य साथियों के साथ थड़ी पर दोबारा आए और उन्हें आते ही थड़ी पर पथराव कर दिया.
यह भी पढे़ं. अलवर: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 महिलाओं समेत एक व्यक्ति घायल
जिसमें बदमाशों ने बुजुर्ग ओम सिंह के सिर और अन्य जगह पर पत्थर से वार किए. इस हमले में ओम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही उनका बेटा भी घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची उद्योग नगर थाना पुलिस पहुंची. जिन्होंने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया लेकिन बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में उद्योग नगर थाना इलाके के कच्ची बस्ती के पांच युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है.