जयपुर. कोरोना काल के बाद पिंक सिटी फिर से विदेशी पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. पर्यटक सीजन में देशी पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा (number of Tourists increased in Jaipur) है. कोराना काल में पर्यटन व्यवसाय भी ठप हो गया था. काफी समय तक विदेशी फ्लाइटे बंद होने की वजह से विदेशी सैलानी भारत नहीं आ पा रहे थे. लेकिन एक बार फिर से पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है.
राजधानी के पर्यटक स्थलों पर काफी समय से विदेशी पर्यटक नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन अब फिर से विदेशी पर्यटकों की रौनक देखने को मिल रही है. जयपुर के विश्व प्रसिद्ध आमेर महल, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, जंतर-मंतर समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में जर्मनी से करीब 90 पर्यटकों का एक ग्रुप विजिट करने के लिए गुलाबी नगरी पहुंचा.
पढ़ें: दिवाली की छुट्टियों पर पर्यटकों से गुलजार हुआ लेक सिटी, मेले जैसा माहौल...
विदेशी सैलानियों ने बताया कि जयपुर में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. लंबे समय तक कोरोना की वजह से कहीं बाहर घूम नहीं पा रहे थे, लेकिन अब सब कुछ सामान्य चल रहा है. ऐसे में जयपुर के पर्यटक स्थलों का आनंद लेने का मौका मिल रहा है. विदेशी सैलानियों ने भारत देश की जमकर तारीफ की. साथ ही राजस्थान के स्मारकों और संस्कृति की भी जमकर तारीफ की. आमेर महल की बात की जाए तो रोजाना करीब 500-600 की संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं. 20 से 24 नवंबर तक 5 दिन में करीब 2000 से अधिक विदेशी पर्यटक आमेर महल विजिट करने के लिए पहुंचे.
पढ़ें: हिमाचल में पर्यटन को लगे पंख! 31 अक्टूबर तक पहुंचे 1 करोड़ 27 लाख पर्यटक
वहीं कुल पर्यटकों की बात की जाए, तो आमेर महल में रोजाना करीब 5000 पर्यटक पहुंच रहे हैं. वही जंतर-मंतर में रोजाना करीब 400 से 500 विदेशी पर्यटक विजिट करने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां 20 से 24 नवंबर तक करीब 2100 से अधिक पर्यटकों ने विजिट किया है. जंतर-मंतर में देशी और विदेशी कुल मिलाकर रोजाना करीब 4500 से 5000 पर्यटक पहुंच रहे हैं. हवामहल और अल्बर्ट हॉल की भी बात की जाए, तो रोजाना करीब 500 विदेशी पर्यटक विजिट करने पहुंच रहे हैं.
फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान के वाइस प्रेसिडेंट खालिद खान ने बताया कि कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा नुकसान टूरिज्म इंडस्ट्री को हुआ था 2 साल तक पूरे इंडिया में बाहर से कोई टूरिस्ट नहीं आ पाया. पिछले करीब डेढ़ महीने से राजस्थान में विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. अभी राजधानी में जर्मनी से 90 पर्यटकों का एक ग्रुप घूमने के लिए आया हुआ है. खालिद के मुताबिक देशी पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. देशी पर्यटकों ने ही टूरिज्म इंडस्ट्री को संभाले हुए था. विदेशी पर्यटकों को लाने के लिए सरकार ने भी काफी प्रयास किए हैं. जिसका परिणाम अब नजर आने लगा है.