चाकसू (जयपुर). चाकसू पंचायत समिति कार्यालय परिसर पर शुक्रवार से उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उपखंड अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत समिति कार्यालय चाकसू में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ. उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा, सड़क आदि समस्याओं के समाधान की बात की गई.
लेकिन, जनसुनवाई स्थल पर भाजपा देहात मंडल चाकसू अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता और मौजूद किसानों ने आरोप लगाया है कि पंचायत समिति चाकसू कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जनसुनवाई में किसान अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे, लेकिन जनसुनवाई स्थल पर कोई भी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तक नहीं मिला. इतना हीं नहीं, जहां जनसुनवाई होनी थी, वहां सभा भवन पर दोपहर 2.15 बजे ताला लटका मिला. जबकि, जनसुनवाई का समय 11 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. ऐसे में जनसुनव के दौरान अधिकारी नहीं मिलने से खफा भाजपा कार्यकर्ता और मौजूद समस्या लेकर आए किसानों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ प्रदेश की गहलोत कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को अपनी समस्याओं के निराकरण का ज्ञापन देते हुए गुहार लगाई. ज्ञापन में बताया कि हाल ही में पटवारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल और कार्य बहिष्कार पर है, लेकिन किसानों की गिरदावरी अन्य कार्यो को लेकर शासन और प्रशासन ने कोई राहत देने का वैकल्पिक तरीका नहीं निकाला है, जिससे खासकर किसान एवं युवा वर्ग बेरोजगार नौकरी अन्य कामों के लिए जाति-मूल अन्य दस्तावेज बनवाने में विद्याथियों भी परेशान हो रही है. मांग की गई है कि आमजन की समस्या को लेकर जनसुनवाई में अधिकारियों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए.