शाहपुरा (जयपुर). शहर में जल्द ही साढ़े आठ करोड़ की लागत से नए न्यायिक भवन का निर्माण होने जा रहा है. इसके लिए तामिया में 10 बीघा जमीन आवंटित की गई है. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती ने नए न्यायिक भवन का ई शिलान्यास किया. वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शाहपुरा पहुंचकर भूमि पूजन किया. इस दौरान कई न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे.
उच्च न्यायालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से मुख्य न्यायाधीश महांति ने वर्चुअल शिलान्यास किया. वरिष्ठ न्यायाधीश सबीना भी वर्चुअली इस शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़ी. शाहपुरा के तामिया स्थित खेल स्टेडियम के पास एडीजे कोर्ट के नए भवन के लिए भूमि आवंटित की गई थी. आवंटित भूमि पर कोर्ट और क्वार्टर का निर्माण किया जाएगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया. इसके बाद पौधरोपण किया गया.
पढ़ें: भगतासनी ग्राम पंचायत को जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने के लिए सरकार करे उचित निर्णय: कोर्ट
न्यायाधीश व्यास ने कहा कि नए भवन के निर्माण के बाद न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा कि पौधों के सरंक्षण के लिए हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए आगे आना चाहिए तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए. दस बीघा जमीन पर 2 एडीजे कोर्ट, 1 एसीजेएम, 1 एमजेएम कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा यहां कैंटीन, रिकार्ड कक्ष, पार्किंग, न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों के लिए मकान भी बनाए जाएंगे.