जयपुर. जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की नई कार्यकारिणी गठित हो गई है. जिसके बाद डॉ. अजीत बागड़ा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है. इस मौके पर जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के पदाधिकारियों रने बताया कि उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनकी पहली प्राथमिकता रेजिडेंट्स चिकित्सकों समस्याओं को दूर करना होगा. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजीत बागड़ा ने कहा कि काफी लंबे समय से हॉस्टल से जुड़ी समस्याएं डॉक्टर्स के सामने आ रही है और पूर्व में जो कार्यकारिणी रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की थी.
यह भी पढ़े. चाकसू : बांध में नहाने गए तीन चचेरे भाइयों में दो की डूबने से मौत
उन्होने यह भी कहा कि काफी हद तक इसे दूर कर दिया है, लेकिन फिर भी जो अन्य समस्याएं हैं उन को प्रमुखता से उठाना और दूर करना उनका पहला मकसद होगा. खासतौर पर रेजिडेंट डॉक्टर पर काम का दबाव काफी है. ऐसे में ड्यूटी आवर्स तो लागू कर दिया गया है. लेकिन इसे ठीक तरीके से अमल में लाया जाए. इसे देखना भी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी. एसोसिएशन में डॉ. अजीत बागड़ा को अध्यक्ष, डॉक्टर प्रदीप सिंह पवार को उपाध्यक्ष, डॉक्टर अंतरिक्ष वर्मा को जीएस डॉक्टर, अभिरामी को संयुक्त सचिव और डॉ. प्रमोद मीणा को स्टेट कोर्डिनेटर के तौर पर चुना गया है.