जयपुर. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने मंगलवार को शासन सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ अपनी पहली समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी (ACS chaired review meeting in Jaipur) ली. उन्होंने योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के लिए फोकस एरिया चिन्हित कर कार्य करने के निर्देश किए.
एसीएस अभय कुमार ने नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम, डांग, मगरा एवं मेवात क्षेत्रीय विकास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने मनरेगा की समीक्षा करते हुए श्रमिकों की आधार सीडिंग जारी रखने और ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की जिलेवार प्रगति के अनुसार जिला कलक्टर्स की रैंकिंग किए जाने के निर्देश दिए.
पढ़ें: मनरेगा में मेट की मजदूरी बढ़ी, अब मिलेंगे 240 रुपए प्रति दिवस, जोधपुर को भी मिली सौगात
ग्रामीण विकास विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने एसीएस को विभिन्न योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन के सम्बन्ध में भारत सरकार के स्तर पर लम्बित मुद्दों पर विस्तार से अवगत करवाते हुए इनके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. मनरेगा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने राज्य में मनरेगा योजना के लक्ष्य एवं रोजगार की प्रगति, जॉब कार्ड्स की संख्या, सामग्री एवं श्रम मद में प्राप्त राशि, आधार सीडिंग एवं जिओ टैगिंग, एनएमएमएस एप पर श्रमिकों की हाजरी एवं अन्य विभागों के अभिसरण के साथ किए जा रहे व्यक्तिगत एवं सामुदायिक कार्यों की विस्तार से जानकारी दी एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की प्रगति से भी अवगत करवाया.