जयपुर. हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद मुनेश गुर्जर सोमवार को जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी के दर्शन करने के बाद सोमवार को निगम मुख्यालय पहुंचीं. यहां उन्होंने साथी पार्षदों की मौजूदगी में एक बार फिर कुर्सी संभाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कठिनाई के समय में सभी उनके साथ रहे. जयपुर वासियों का काफी प्यार मिला. ये जीत जयपुर, उनके वार्ड, कार्यकर्ता और साथ खड़े पार्षदों की जीत है. महापौर ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था और ईश्वर पर आस्था थी, सत्यमेव जयते. वहीं, बीजेपी में शामिल होने की बात को उन्होंने अफवाह बताया.
कांग्रेस बोर्ड के पास बहुमत है : मेयर ने कहा कि उन्हें नए सिरे से होने वाली जांच में भी क्लीन चिट मिलेगी. जहां तक नई सरकार का सवाल है, तो सभी जीतने वाले विधायकों को बधाई. कांग्रेस की जो भी कमियां हैं उसका आंकलन किया जाएगा. जहां तक निगम का सवाल है तो निगम में कांग्रेस बोर्ड का बहुमत है. कुछ पार्षद दूसरे राजनीतिक दलों में चले गए हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी में जो गए थे वो दोबारा कांग्रेस के पक्ष में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ पार्षद बीजेपी में से भी कांग्रेस में आए हैं. ऐसे में कांग्रेस बोर्ड के पास बहुमत है. निश्चित तौर पर आगे अच्छा निगम चलेगा. बोर्ड बैठक भी कराई जाएगी, काम भी कराए जाएंगे, समितियां भी बनेंगी.
पढ़ें. मेयर मुनेश गुर्जर को राहत, निलंबन आदेश को हाईकोर्ट ने किया रद्द
बीजेपी में जाने की बात अफवाह: मुनेश गुर्जर ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास ने उनके साथ गलत किया है, लेकिन वो खुद पार्टी की हमेशा से वफादार रहीं हैं. वहीं, बीजेपी की सदस्यता को लेकर महापौर ने कहा कि ये सिर्फ चर्चाएं हैं, लेकिन सभी चर्चाएं सही नहीं होती हैं. ये चर्चा अफवाह भी हो सकती है. मेयर ने कहा कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में आने वाले सिविल लाइंस और हवा महल के विधायकों के चेहरे बदले हैं. उससे कोई बदलाव आएगा या नहीं ये आने वाला समय बताएगा, लेकिन जहां काम और सेवा का भाव आ जाता है, वहां कोई दिक्कत ही नहीं आती.