जयपुर. राजधानी जयपुर में दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन सोमवार से किया गया है. कौशल रोजगार उद्यमिता विभाग की (Job Fair in Jaipur begins) ओर से आयोजित इस जॉब फेयर में अब तक 40,000 से अधिक बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. यहां देश की नामी कंपनियां रोजगार देने के लिए पहुंची हैं. 14 और 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस जॉब फेयर के पहले दिन बड़ी संख्या में बेरोजगारों की भीड़ देखने को मिली.
इन सेक्टर्स में मिलेगा प्लेसमेंट : फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की 60 से अधिक नामी कंपनियां आएंगी जो प्लेसमेंट के (Companies in Job Fair in Jaipur ) माध्यम से युवाओं को जाॅब देंगी. एग्रीकल्चर, अपैरल, इलेक्ट्राॅनिक्स, रिटेल, ऑटोमोबाइल्स, बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, लाॅजिस्टिक, निर्माण, मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल, हैल्थकेयर, आईटी, टूरिज्म एंड हाॅस्पिटेलिटी सहित 19 सेक्टर की कंपनियां आठवीं पास से लेकर, आईटीआई, स्नातक, एमबीए, बीटेक इत्यादि योग्यताधारी युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेगी. ऑनलाइन पंजीकृत युवाओं को मौके पर कोई दस्तावेज लेकर आने की आवश्यकता नहीं है. फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे, जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट होगा.
पढ़ें. Digifest Job Fair 2022: जॉब फेयर में नौकरियों मिलना हुईं शुरू, 18 लाख का पैकेज भी मिला
पहली बार क्यूआर कोड से आवेदन : जॉब फेयर में आवेदन करने के लिए रोजगार विभाग की ओर से पहली बार क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है. विभाग ने एक क्यूआर कोड जारी किया है, जिसे स्कैन कर प्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं. बेरोजगार अपनी योग्यता के साथ स्किल कोर्स, कार्य अनुभव एवं अन्य बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. उन्हें किस क्षेत्र में रोजगार चाहिए, यह विकल्प भी भरना होगा.
जॉब फेयर का आयोजन जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. पहले यह जॉब फेयर सिर्फ 1 दिन के लिए आयोजित किया जाना था लेकिन बढ़ते रजिस्ट्रेशन को देखते हुए इसे 2 दिन तक आयोजित करने का निर्णय सरकार की ओर से किया गया. बिरला सभागाार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (Timings of Job Fair in Jaipur) होने वाला यह फेयर बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार प्राप्ति का सुनहरा अवसर साबित होगा. इस दौरान युवाओं को केरियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी.