जयपुर. राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी है. मौसम में जल्द बदलाव के साथ उमस और गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान की कई इलाकों में प्री मॉनसून की गतिविधियां अब नजर आने लगी हैं. पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शनिवार को भी बरसात हुई है. कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बरसात होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून से राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दौरान कई इलाकों में आकाशीय बिजली के साथ ही मेघ गर्जना और मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. विभाग का कहना है कि अब प्रदेश की तरफ मानसून तेज रफ्तार से बढ़ रहा है और जयपुर में 3 से 4 जुलाई तक मानसून की एंट्री हो जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब अरब सागर में नया सिस्टम बना है, जिसके कारण 28, 29 और 30 जून को भारी बारिश होगी.
-
#मानसून अपडेट: 21 जून
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
*🔹 पूर्वी भारत में आगामी 2-3 दिनों में मानसून सक्रिय होने तथा आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।*
*🔹पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 25 जून से मानसून पूर्व की बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होने की संभावना है।* pic.twitter.com/lkSswZR6dV
">#मानसून अपडेट: 21 जून
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 21, 2023
*🔹 पूर्वी भारत में आगामी 2-3 दिनों में मानसून सक्रिय होने तथा आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।*
*🔹पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 25 जून से मानसून पूर्व की बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होने की संभावना है।* pic.twitter.com/lkSswZR6dV#मानसून अपडेट: 21 जून
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 21, 2023
*🔹 पूर्वी भारत में आगामी 2-3 दिनों में मानसून सक्रिय होने तथा आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।*
*🔹पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 25 जून से मानसून पूर्व की बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होने की संभावना है।* pic.twitter.com/lkSswZR6dV
पढ़ें. बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश के बीच कई जगह गिरे ओले
तेज बारिश का अलर्ट किया जारी : राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी जयपुर के साथ कोटा, भरतपुर सहित कुछ स्थानों पर शनिवार दोपहर बाद मौसम बदला और आसमान में बादल छा गए. इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने रविवार को 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश की गतिविधियों में बढोतरी : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मानसून की हलचल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हरियाणा के कुछ भागों में नजर आ रही है. आने वाले दिनों में मानसून सक्रिय रहने और आगे बढ़ने के लिए हालात अनुकूल है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में 25-26 जून से बढोतरी होने के आसार हैं. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून अगले 2-4 दिनों के दौरान पहुंचने की संभावना है, हालांकि इस बीच उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के रहने से उमस भरी गर्मी रहने की संभावना है.