जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार 21 अप्रैल से कुछ सेक्टरों को लॉकडाउन से हल्की छूट देने जा रही है. बुधवार से लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू हो चुका है. इसके तहत 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरी कड़ाई से लॉकडाउन का पालन किया जाएगा, ताकि कोरोना के संक्रमण को कम से कम किया जा सके. राजस्थान में वैसे ही संक्रमण की रफ्तार तेज है. लेकिन 21 अप्रैल से राज्य सरकार औद्योगिक इकाइयों और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ छूट देने जा रही है..इस छूट में क्या-क्या शामिल होगा आपके लिए यह भी जानना जरुरी है...
- 21 अप्रैल से मॉडिफाइड लॉकडाउन:
20 अप्रैल के बाद औद्योगिक इकाइयां शुरू होगी
सरकारी कार्यालय चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे
कामगारों के लिए घर और खाने का इंतजाम होगा
कामगारों को इधर-उधर घूमने की अनुमति नहीं होगी
गहलोत सरकार के मुताबिक, इस फैसले के पीछे मजदूरों और ग्रामीण जनता को काम मुहैया कराना है. लॉकडाउन की वजह से राज्य में लोग खाली बैठे हैं और वे परेशान हो रहे हैं. किसान और मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट ना पैदा हो इसको भी ध्यान में रखा गया है...
- सार्वजनिक निर्माण और सिंचाई के काम:
लॉकडाउन के दौरान सिंचाई से जुड़े काम शुरू होंगे
ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक निर्माण के कार्य शुरू होंगे
किसान सिंचाई से संबंधित कार्य भी कर सकेंगे
मनरेगा से जुड़े काम की भी इजाजत दी जाएगी
सरकार इस दौरान ग्रामीण उद्योगों को भी रियायत देगी
छोटे दुकानदारों को प्रोटोकॉल के तरह कुछ सहूलियत मिलेगी
सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य से संबंधित प्रोटोकॉल फॉलो होंगे
हलांकि, इसके अलावा इस दौरान स्कूल,कॉलेज, सार्वजनिक कार्यक्रम और समारोह में पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, कोटा जैसे जिले जो कि कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बन चुके हैं ऐसे इलाकों में कफ्र्यू लागू रहेगा और उसका सख्ती से पालना की की जाएगी. कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बने इन क्षेत्रों से किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं होगी.