जयपुर. राजधानी जयपुर में मालपुरा गेट थाना इलाके में एक महिला के साथ भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भीड़ को काबू किया और महिला को बचाया. बाद में इसे लेकर मुकदमा दर्ज हुआ और सात आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके हैं. हालांकि, यह घटना 20 जुलाई की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आने के बाद राजधानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मालपुरा गेट थानाधिकारी सतीशचंद के अनुसार, यह घटना 20 जुलाई को सुबह 11:30 बजे की है. इलाके के कल्याण नगर में एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई और बाद में भीड़ ने उसे खींचकर बाहर निकाल लिया और बर्बरतापूर्वक मारपीट करने लगे. मौके पर पहुंची थाने की टीम ने भीड़ को काबू कर महिला को बचाया और अस्पताल पहुंचा कर उपचार करवाया. इस घटना को लेकर महिला के पति ने नासिर, राशिद, आरिफ, इरफान, इकराम, एजाज, कलाम और शानू आदि के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया.
उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों के साथ आई 100-150 लोगों की भीड़ ने उनकी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की. भीड़ में शामिल लोग घर में घुस गए और सामान भी तोड़ दिया. इसे लेकर थाने में आईपीसी की धारा 143, 341, 323, 452, 427 और 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. थानाधिकारी का कहना है कि इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसंधान में यह बात आई सामने : थानाधिकारी सतीशचंद ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. सभी सात आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.