ETV Bharat / state

अगवा कर नाबालिग बच्ची से किया दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश - जयपुर के करणी विहार थाना

Minor girl kidnapped and raped in Jaipur, जयपुर में एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इससे परेशान होकर पीड़िता ने खुदकुशी करने की कोशिश की. वहीं, पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Minor girl kidnapped and raped in Jaipur
Minor girl kidnapped and raped in Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2023, 8:37 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. साथ ही आरोप है कि आरोपी पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इससे परेशान होकर पीड़िता ने खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजन उसे आनन-फानन में सवाई मानसिंह अस्पताल ले, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर करणी विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

करणी विहार थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि पीड़िता के पिता ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 8 दिसंबर को उनकी 15 साल की बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर किडनैप करके ले गया था. किडनैप करने के बाद आरोपी ने नाबालिग को डरा धमकाकर उससे दुष्कर्म किया. आरोपी ने 5 दिन तक नाबालिग को बंधक बनाकर रखा. साथ ही उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के जयपुर में चलती बस में युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल किया. 13 दिसंबर को नाबालिग लड़की जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से निकलकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई. इसके बाद 14 दिसंबर को आरोपी बार-बार कॉल करके पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने लगा. आरोपी की ब्लैकमेलिंग से पीड़ित नाबालिग परेशान हो गई और बदनामी के डर से 14 दिसंबर की शाम को उसने खुदकुशी करने की कोशिश की. वहीं, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़िता के आसपास ही रहता था, जिसकी वजह से दोनों की आपस में जान पहचान हो गई थी. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर शनिवार को पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस मामले में की जांच जुट गई है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी करवाया गया.

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. साथ ही आरोप है कि आरोपी पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इससे परेशान होकर पीड़िता ने खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजन उसे आनन-फानन में सवाई मानसिंह अस्पताल ले, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर करणी विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

करणी विहार थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि पीड़िता के पिता ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 8 दिसंबर को उनकी 15 साल की बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर किडनैप करके ले गया था. किडनैप करने के बाद आरोपी ने नाबालिग को डरा धमकाकर उससे दुष्कर्म किया. आरोपी ने 5 दिन तक नाबालिग को बंधक बनाकर रखा. साथ ही उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के जयपुर में चलती बस में युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल किया. 13 दिसंबर को नाबालिग लड़की जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से निकलकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई. इसके बाद 14 दिसंबर को आरोपी बार-बार कॉल करके पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने लगा. आरोपी की ब्लैकमेलिंग से पीड़ित नाबालिग परेशान हो गई और बदनामी के डर से 14 दिसंबर की शाम को उसने खुदकुशी करने की कोशिश की. वहीं, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पीड़िता के आसपास ही रहता था, जिसकी वजह से दोनों की आपस में जान पहचान हो गई थी. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर शनिवार को पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस मामले में की जांच जुट गई है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.