जयपुर. राजधानी एक बार फिर शर्मसार हुई है. जहां एक सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसके गर्भवती होने का मामला सामने आया है. ये कुकृत्य उसके पड़ोस में ही रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने किया. वहीं मामला सामने आने के बाद से ही आरोपी युवक फरार है.
जयपुर वेस्ट में कक्षा 7 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ एक हवसी युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. जिसके चलते खेलने-कूदने की उम्र में मासूम छात्रा गर्भवती हो गई.
एडिशनल डीसीपी जयपुर वेस्ट बजरंग सिंह ने बताया कि भांकरोटा थाने में छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसमें बताया गया, कि उसके पड़ोस में ही रहने वाला इंजीनियरिंग का छात्र करीब 5 महीने पहले उसके घर पर आया था. इस दौरान छात्रा घर पर अकेली थी. ऐसे में युवक ने मौका देखकर उसके साथ दुष्कर्म की घिनोनी वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें- नाबालिग युवती का अपहरण कर छेड़छाड़, विरोध जताने पर सिगरेट से दिए जख्म
2 दिन पहले जब मासूम की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली. जिसके बाद छात्रा ने परिजनो को पूरी आपबीती बताई. ऐसे में परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मामला सामने आने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया. जिसके बाद से ही भांकरोटा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.