ETV Bharat / state

जयपुर में बस से टकराकर कार जा गिरी खाई में, बाल-बाल बचे सवारी - नेशनल हाइवे 12 दुर्घटना खबर

जयपुर के चाकसू के नेशनल हाइवे-12 पर मंगलवार एक भीषण हादसा होते-होते टला. बस और कार की जबरजस्त भिडंत हो गई. कार में 5 लोग सवार थे. गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. चाकसू SDM ने मौके पर पहुंचकर मानवता का धर्म निभाते हुए सभी को अस्पताल तक पहुंचाया.

जयपुर चाकसू न्यूज jaipur latest news jaipur news in hindi national highway 12 accident jaipur नेशनल हाइवे 12 दुर्घटना खबर जयपुर ताजा हिंदी खबर
जयपुर चाकसू न्यूज jaipur latest news jaipur news in hindi national highway 12 accident jaipur नेशनल हाइवे 12 दुर्घटना खबर जयपुर ताजा हिंदी खबर
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 2:23 AM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू के नेशनल हाईवे-12 के पास मंगलवार शाम लोक परिवहन की बस ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटी खाते हुए दूसरे साइड हाईवे से सड़क किनारे खाई में जा गिरी. गनीमत इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

चाकसू SDM ने निभाया मानवता का धर्म

जानकारी के मुताबिक हादसा ओवरटेक के चक्कर में हुआ, लेकिन कार सवार सभी पांच लोग सुरक्षित हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो ग है. घटना के दौरान मार्ग से गुजर रहे चाकसू उपखण्ड़ अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने मानवता का धर्म निभाते हुये अपनी कार रोकी.

यह भी पढ़ें- नव वर्ष के पहले दिन डिस्कॉम कार्यालय पर मिलेगा फूल और चॉकलेट

एसडीएम ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सभी को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों के गंभीर चोटें नहीं होने पर प्राथमिक उपचार देकर बाद में छुट्टी दे दी. बता दें कार सवार सभी पांचों लोग एक ही परिवार के है. जो दिल्ली गुडगांव से दुलेश्वर महादेव बूंदी के दर्शन करने जा रहे थे.

चाकसू (जयपुर). चाकसू के नेशनल हाईवे-12 के पास मंगलवार शाम लोक परिवहन की बस ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटी खाते हुए दूसरे साइड हाईवे से सड़क किनारे खाई में जा गिरी. गनीमत इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

चाकसू SDM ने निभाया मानवता का धर्म

जानकारी के मुताबिक हादसा ओवरटेक के चक्कर में हुआ, लेकिन कार सवार सभी पांच लोग सुरक्षित हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो ग है. घटना के दौरान मार्ग से गुजर रहे चाकसू उपखण्ड़ अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने मानवता का धर्म निभाते हुये अपनी कार रोकी.

यह भी पढ़ें- नव वर्ष के पहले दिन डिस्कॉम कार्यालय पर मिलेगा फूल और चॉकलेट

एसडीएम ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सभी को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों के गंभीर चोटें नहीं होने पर प्राथमिक उपचार देकर बाद में छुट्टी दे दी. बता दें कार सवार सभी पांचों लोग एक ही परिवार के है. जो दिल्ली गुडगांव से दुलेश्वर महादेव बूंदी के दर्शन करने जा रहे थे.

Intro:चाकसू (जयपुर). नेशनल हाईवे-12 बायपास कोटखावदा पुलिस के पास मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे करीब जयपुर से निवाई की तरफ आ रही तेज गति में एक लोक परिवहन की बस ने आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मारदी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटती खाते हुये दूसरे साइड हाईवे से सड़क किनारे खाई में जा गिरी। गनीमत इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। Body:जानकारी के मुताबिक हादसा ओवरटेक के चक्कर में हुआ। लेकिन कार सवार सभी पांच लोग सुरक्षित बताए गये है, जिससे आज बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान मार्ग से गुजर रहे चाकसू उपखण्ड़ अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने मानवता का धर्म निभाते हुये अपनी कार रोकी, वही घटनास्थल पर घायल सभी लोगों की कुशलक्षेम जानी। एसडीएम ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सभी को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों के गंभीर चोटें नहीं होने पर प्राथमिक उपचार देकर बाद में छुट्टी दे दी। Conclusion:बतादें कार सवार सभी पांचों लोग एक ही परिवार के है, जोकि दिल्ली गुडगाँव से दुलेश्वर महादेव बूँदी के दर्शन करने जा रहे थे। वहीं सूचना पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस ने लोकसेवा परिवहन बस को जप्त कर थाने ले आई तथा दुर्घटना का मामला दर्जकर की जांच शुरू कर दी है।

-ईटीवी भारत के लिए चाकसू से मुकेश के सिर्रा की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.