चाकसू (जयपुर). चाकसू के नेशनल हाईवे-12 के पास मंगलवार शाम लोक परिवहन की बस ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटी खाते हुए दूसरे साइड हाईवे से सड़क किनारे खाई में जा गिरी. गनीमत इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक हादसा ओवरटेक के चक्कर में हुआ, लेकिन कार सवार सभी पांच लोग सुरक्षित हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो ग है. घटना के दौरान मार्ग से गुजर रहे चाकसू उपखण्ड़ अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने मानवता का धर्म निभाते हुये अपनी कार रोकी.
यह भी पढ़ें- नव वर्ष के पहले दिन डिस्कॉम कार्यालय पर मिलेगा फूल और चॉकलेट
एसडीएम ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सभी को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों के गंभीर चोटें नहीं होने पर प्राथमिक उपचार देकर बाद में छुट्टी दे दी. बता दें कार सवार सभी पांचों लोग एक ही परिवार के है. जो दिल्ली गुडगांव से दुलेश्वर महादेव बूंदी के दर्शन करने जा रहे थे.