ETV Bharat / state

जोशी के पलटवार से ढीले पड़े प्रताप के तेवर...कहा- महेश मेरे बड़े भाई, शब्द वापस लेता हूं... - गुलामी जैसे शब्द का इस्तेमाल

एसीआर भरने को लेकर बढ़े विवाद में शुक्रवार को महेश जोशी ने पलटवार किया. जिसके बाद मंत्री खाचरियावास के तेवर ढीले पड़ गए. प्रताप सिंह ने कहा कि महेश मेरे बड़े भाई हैं और हमारे सीनियर नेता हैं. मुझे खेद है कि मैंने उनके लिए गुलामी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. मैं अपना शब्द वापस लेता हूं.

Pratap Singh on Mahesh Joshi
राजस्थान महेश जोशी प्रताप सिंह
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 4:18 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एसीआर भरने को लेकर गुरुवार को अपनी ही पार्टी के मंत्री महेश जोशी को गुलाम जैसे शब्दों से संबोधित किया था, लेकिन महेश जोशी की तरफ से आए पलटवार के बाद (Pratap Singh on Mahesh Joshi) प्रताप सिंह ने 24 घंटे में ही अपने बयान को वापस ले लिया. शुक्रवार को जयपुर में महेश जोशी ने सधे हुए शब्दों में प्रताप सिंह को कहा था, 'हां मैं गुलाम हूं, लेकिन कांग्रेस पार्टी और सभ्यता का.' जैसे ही महेश जोशी ने सधे हुए शब्दों में प्रताप सिंह को जवाब दिया, मंत्री प्रताप सिंह बैकफुट पर आ गए.

इसके बाद खाचरियावास ने कहा कि महेश जोशी हमारे सीनियर लीडर हैं और मैं खुद सरकार को रिप्रेजेंट करता हूं. मंत्री प्रताप ने कहा कि मैंने जो शब्द कल इस्तेमाल किए, उनसे महेश जोशी की भावना को ठेस पहुंचनी ही थी. ऐसे में मैं अपने शब्द वापस लेता हूं और खुद जाकर महेश जोशी से मिलूंगा. प्रताप ने कहा कि जोशी मुझसे उम्र में भी बड़े हैं और पार्टी में भी सीनियर हैं. मैं नहीं चाहता कि इससे भाजपा को कोई स्पेस मिले. जो शब्द मैंने इस्तेमाल किए उस तरह के शब्द का इस्तेमाल मुझे नहीं करना चाहिए था.

क्या कहा प्रताप सिंह ने...

मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि मैं सरकार के प्रवक्ता के तौर पर भी बोलता हूं. ऐसे में मेरी जिम्मेदारी ज्यादा है कि मैं सही शब्दों का इस्तेमाल करूं. ऐसे में अगर मेरे शब्दों से यदि किसी साथी मंत्री, एमएलए या नेता की भावना को ठेस पहुंचे तो यह मेरी जिम्मेदारी बनती है और मैं अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता.

यह कहा था खाचरियावास ने : अपने विभाग में लगे आईएस की ACR भरने की ताकत (Khachariyawas statement on ACR ) मंत्रियों को दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करने के मामले में खाचरियावास ने मंत्री महेश जोशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें गुलाम बता दिया था.

पढ़ें : Joshi Vs Pratap : महेश जोशी ने गुलामी का ठेका ले रखा है, हम अधिकार बचाना जानते हैं - खाचरियावास

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि अगर पॉलिटिकल पार्टी में कोई काम करता है और वह अपने अधिकार के लिए नहीं लड़ सकता तो फिर वह दूसरे के अधिकार के लिए कैसे लड़ेगा? अगर मंत्री-विधायक खुद अपने अधिकार नहीं ले सकते, तो वह दूसरे को क्या अधिकार दिलाएंगे. ऐसे लोगों को राजनीति से दूर हो जाना चाहिए. खाचरियावास ने कहा था कि यह मामला मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह मामला व्यवस्था का है, जो मंत्रियों को संविधान में विभाग के अधिकारियों की ACR भरने का अधिकार देती है. मंत्री महेश जोशी के बयान पर खाचरियावास भड़क गए और उन्होंने कहा कि अगर मंत्री महेश जोशी यह कह रहे हैं कि मेरे सब काम हो रहे हैं तो वह हमको क्या सिखा रहे हैं?

जयपुर. कांग्रेस पार्टी में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एसीआर भरने को लेकर गुरुवार को अपनी ही पार्टी के मंत्री महेश जोशी को गुलाम जैसे शब्दों से संबोधित किया था, लेकिन महेश जोशी की तरफ से आए पलटवार के बाद (Pratap Singh on Mahesh Joshi) प्रताप सिंह ने 24 घंटे में ही अपने बयान को वापस ले लिया. शुक्रवार को जयपुर में महेश जोशी ने सधे हुए शब्दों में प्रताप सिंह को कहा था, 'हां मैं गुलाम हूं, लेकिन कांग्रेस पार्टी और सभ्यता का.' जैसे ही महेश जोशी ने सधे हुए शब्दों में प्रताप सिंह को जवाब दिया, मंत्री प्रताप सिंह बैकफुट पर आ गए.

इसके बाद खाचरियावास ने कहा कि महेश जोशी हमारे सीनियर लीडर हैं और मैं खुद सरकार को रिप्रेजेंट करता हूं. मंत्री प्रताप ने कहा कि मैंने जो शब्द कल इस्तेमाल किए, उनसे महेश जोशी की भावना को ठेस पहुंचनी ही थी. ऐसे में मैं अपने शब्द वापस लेता हूं और खुद जाकर महेश जोशी से मिलूंगा. प्रताप ने कहा कि जोशी मुझसे उम्र में भी बड़े हैं और पार्टी में भी सीनियर हैं. मैं नहीं चाहता कि इससे भाजपा को कोई स्पेस मिले. जो शब्द मैंने इस्तेमाल किए उस तरह के शब्द का इस्तेमाल मुझे नहीं करना चाहिए था.

क्या कहा प्रताप सिंह ने...

मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि मैं सरकार के प्रवक्ता के तौर पर भी बोलता हूं. ऐसे में मेरी जिम्मेदारी ज्यादा है कि मैं सही शब्दों का इस्तेमाल करूं. ऐसे में अगर मेरे शब्दों से यदि किसी साथी मंत्री, एमएलए या नेता की भावना को ठेस पहुंचे तो यह मेरी जिम्मेदारी बनती है और मैं अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता.

यह कहा था खाचरियावास ने : अपने विभाग में लगे आईएस की ACR भरने की ताकत (Khachariyawas statement on ACR ) मंत्रियों को दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करने के मामले में खाचरियावास ने मंत्री महेश जोशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें गुलाम बता दिया था.

पढ़ें : Joshi Vs Pratap : महेश जोशी ने गुलामी का ठेका ले रखा है, हम अधिकार बचाना जानते हैं - खाचरियावास

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि अगर पॉलिटिकल पार्टी में कोई काम करता है और वह अपने अधिकार के लिए नहीं लड़ सकता तो फिर वह दूसरे के अधिकार के लिए कैसे लड़ेगा? अगर मंत्री-विधायक खुद अपने अधिकार नहीं ले सकते, तो वह दूसरे को क्या अधिकार दिलाएंगे. ऐसे लोगों को राजनीति से दूर हो जाना चाहिए. खाचरियावास ने कहा था कि यह मामला मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह मामला व्यवस्था का है, जो मंत्रियों को संविधान में विभाग के अधिकारियों की ACR भरने का अधिकार देती है. मंत्री महेश जोशी के बयान पर खाचरियावास भड़क गए और उन्होंने कहा कि अगर मंत्री महेश जोशी यह कह रहे हैं कि मेरे सब काम हो रहे हैं तो वह हमको क्या सिखा रहे हैं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.