जयपुर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मंगलवार को सचिवालय में पदभार संभाला. पदभार संभालते ही मंत्री चौधरी एक्शन में दिखे और अपने विभाग की बैठक ली. जल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने क्वालिटी कंट्रोल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई. साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन में पिछड़ रहे राजस्थान को ऊपरी पायदान पर लाया जाएगा.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मंगलवार को जल भवन में आयोजित विभाग की समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि राजस्थान को जेजेएम में ऊपरी पायदान पर लाया जाएगा और प्रदेश के हर ग्रामीण घर तक जल कनेक्शन पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में देरी के कारणों का पता लगाकर उनका हल निकाला जाएगा एवं जल जीवन मिशन की गति बढ़ाई जाएगी.
पढ़ें: कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने संभाला कामकाज, बोले- गौ माता का संरक्षण प्राथमिकता
मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने वर्तमान में चल रही परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए क्वालिटी कंट्रोल विंग को फील्ड में जाकर फिजीकल वेरीफिकेशन करने, सैम्पल एकत्र करने एवं गुणवत्ता खराब होने की शिकायत मिलने पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा कि किसी भी सूरत में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा और इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. उन्होंने सभी को एकजुट होकर टीम भावना के साथ कार्य कर तय लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: यूडीएच मंत्री बोले, योजनाओं में पारदर्शिता के लिए नियमों में संशोधन करना पड़ेगा तो करेंगे
जलदाय मंत्री ने पहले से स्वीकृत हैण्डपंप एवं ट्यूबवैल को फंक्शनल बनाने एवं जिन ट्यूबवैल में बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां प्राथमिकता से बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परियोजना छोटी हो या बड़ी मौके पर कार्य अच्छा एवं गुणवत्तापूर्ण हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए. विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने जलदाय मंत्री को विभाग में विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों एवं वित्तीय स्थिति के बारे में अवगत कराया. उन्होंने सौ दिवसीय कार्य योजना, जल जीवन मिशन में प्रगति के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने संभाला पदभार, कहा- कांग्रेस राज की हर योजना का होगा रिव्यू
समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के एमडी बचनेश अग्रवाल, मुख्य अभियंता जल जीवन मिशन आरके मीणा, मुख्य अभियंता (प्रशासन) राकेश लुहाड़िया, मुख्य अभियंता (विशेष परियोजना) दिनेश गोयल सहित प्रदेश भर के पीएचईडी रीजन एवं प्रोजेक्ट्स से जुड़े अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता उपस्थित रहे.