जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से ही जारी किए जाएंगे. इसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने की है. वहीं उन्होंने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार को भारती भवन के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है.
आपको बता दें कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के समय पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम राजधानी जयपुर से ही जारी करती थी, लेकिन वर्तमान की कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री डोटासरा ने अजमेर से ही जारी करने के निर्देश दिए है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने कभी अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया है. उनके पास तो भारतीय भवन से पर्ची आती थी और उसके आधार पर काम होते थे.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा 10वीं का बोर्ड परिणाम 3 जून यानी सोमवार को जारी होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार आरबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम की घोषणा सोमवार को शिक्षा मंत्री डोटासरा द्वारा की जाएगी. इसी के साथ सोमवार को राजस्थान के 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट का इंतजार खत्म हो जाएगा.
आरबीएसई पिछले कई दिनों से आरबीएसई रिजल्ट जारी करने की कवायद में जुटा हुआ था. इस बार 11लाख 22 हजार 651 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए थे. पिछले साल की तुलना में इस बार 64 हजार 633 विद्यार्थी ज्यादा है. राजस्थान बोर्ड 10 वीं 2018 परिणाम में कुल 79.86 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे जिसमें 80.06 प्रतिशत छात्र और 79.75 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं. पिछले साल की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं की जाएगी. बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 में मेरिट जारी करना बंद कर दिया था.