ETV Bharat / state

पाकिस्तानी महिला के साथ अश्लील चैट...सेना की खुफिया जानकारी देता था चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, पूछताछ के दौरान मोबाइल से खुले राज...गिरफ्तार - अपराध समाचार

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. राम सिंह के मोबाइल फोन में पाकिस्तानी महिला हैंडलर के साथ की गई अश्लील चैट और सेना के सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के सबूत मिले.

Peon arrested
Peon arrested
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 6:56 PM IST

जयपुर. एक बार फिर पाकिस्तान हैंडलिंग एजेंसी द्वारा हनीट्रैप के जरिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अपने मायाजाल में फंसा कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजस्थान इंटेलिजेंस ने कार्रवाई करते हुए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के जोधपुर जोन के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 30 वर्षीय राम सिंह को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान इंटेलिजेंस को इनपुट मिला था कि राम सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना के सामरिक महत्व से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध करवा रहा है. इस पर राम सिंह पर निगरानी रखी गई और उसे पूछताछ के लिए जोधपुर तलब कर मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने पूछताछ की.

पढ़ें: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की महिलाओं ने MES कर्मचारी को बनाया हनी ट्रैप का शिकार

पूछताछ के दौरान मोबाइल फोन से खुले जासूसी के राज

राजस्थान इंटेलिजेंस, राम सिंह को हिरासत में लेकर जयपुर लाया. उससे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संबंध में पूछताछ की गई. इस दौरान जब इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने राम सिंह का मोबाइल फोन खंगाला, तो उसमें पाकिस्तानी महिला हैंडलर के साथ की गई अश्लील चैट और सेना के सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के सबूत मिले. इस पर आज गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इंटेलिजेंस के डीएसपी हरिचरण मीणा जासूसी के इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं.

पढ़ें: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, पुलिसकर्मी पर भी आरोप

शादी के झांसे से पाक महिला हैंडलर ने बनाया निशाना

अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि राम सिंह को पाकिस्तान महिला हैंडलर ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया और वह पिछले 2 महीने से लगातार उसके संपर्क में रही. इस दौरान महिला हैंडलर ने व्हाट्सएप चैट पर रामसिंह से दोस्ती की. उससे मिलने और शादी करने का झांसा दिया. इस तरह से राम सिंह को हनीट्रैप के जाल में फंसा कर पाक महिला हैंडलर ने भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचना व फोटो व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त की. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने के कारण राम सिंह पत्रावलीयों को इधर-उधर ले जाते और महत्वपूर्ण कागजों की फोटो कॉपी कराने के दौरान, वह उन दस्तावेजों की फोटो अपने मोबाइल फोन से खींच लेता. इसके बाद व्हाट्सएप के जरिए पाक महिला हैंडलर को भेज देता. राम सिंह से लगातार पूछताछ जारी है जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है.

जयपुर. एक बार फिर पाकिस्तान हैंडलिंग एजेंसी द्वारा हनीट्रैप के जरिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अपने मायाजाल में फंसा कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजस्थान इंटेलिजेंस ने कार्रवाई करते हुए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के जोधपुर जोन के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 30 वर्षीय राम सिंह को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान इंटेलिजेंस को इनपुट मिला था कि राम सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना के सामरिक महत्व से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध करवा रहा है. इस पर राम सिंह पर निगरानी रखी गई और उसे पूछताछ के लिए जोधपुर तलब कर मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने पूछताछ की.

पढ़ें: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की महिलाओं ने MES कर्मचारी को बनाया हनी ट्रैप का शिकार

पूछताछ के दौरान मोबाइल फोन से खुले जासूसी के राज

राजस्थान इंटेलिजेंस, राम सिंह को हिरासत में लेकर जयपुर लाया. उससे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संबंध में पूछताछ की गई. इस दौरान जब इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने राम सिंह का मोबाइल फोन खंगाला, तो उसमें पाकिस्तानी महिला हैंडलर के साथ की गई अश्लील चैट और सेना के सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के सबूत मिले. इस पर आज गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इंटेलिजेंस के डीएसपी हरिचरण मीणा जासूसी के इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं.

पढ़ें: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, पुलिसकर्मी पर भी आरोप

शादी के झांसे से पाक महिला हैंडलर ने बनाया निशाना

अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि राम सिंह को पाकिस्तान महिला हैंडलर ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया और वह पिछले 2 महीने से लगातार उसके संपर्क में रही. इस दौरान महिला हैंडलर ने व्हाट्सएप चैट पर रामसिंह से दोस्ती की. उससे मिलने और शादी करने का झांसा दिया. इस तरह से राम सिंह को हनीट्रैप के जाल में फंसा कर पाक महिला हैंडलर ने भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचना व फोटो व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त की. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने के कारण राम सिंह पत्रावलीयों को इधर-उधर ले जाते और महत्वपूर्ण कागजों की फोटो कॉपी कराने के दौरान, वह उन दस्तावेजों की फोटो अपने मोबाइल फोन से खींच लेता. इसके बाद व्हाट्सएप के जरिए पाक महिला हैंडलर को भेज देता. राम सिंह से लगातार पूछताछ जारी है जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.