जयपुर. चिकित्सा विभाग 2018 की नर्सिंग भर्ती में ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लागू करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में नर्सिंग अभ्यर्थियों ने सोमवार को चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद रोहित कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर अधिकारियों से बात कर न्यायोचित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
नर्सिंग अभ्यर्थियों के साथ पहुंचे कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि 2018 में नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन उसके बाद प्रदेश की गहलोत सरकार ने 2019 में ईडब्ल्यूएस आरक्षण प्रावधान में संशोधन कर दिया है. हालांकि, जब ईडब्ल्यूएस आरक्षण के प्रावधान में संशोधन किया गया उस वक्त स्पष्ट किया गया था कि प्रक्रिया अधीन भर्तियों में भी इसका लाभ मिलेगा.
पढ़ें- जयपुरः EWS आरक्षण में सरलीकरण को लेकर नर्सिंग कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित
लेकिन इसका लाभ इन अभ्यर्थियों को नहीं मिल रहा था. जिसे लेकर चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कुमार सिंह से मुलाकात कर ली गई है. साथ ही उनसे मांग की गई है कि इन अभ्यर्थियों को अतिरिक्त पद सृजित कर के ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ दिया जाए. हालांकि, रोहित कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि वह इस पूरे मामले को लेकर फाइनेंस विभाग के अधिकारियों के साथ में बात कर के उचित मांगों को पूरा करने पर प्रयास करेंगे.
इस दौरान कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पद सृजित करने का विशेष अधिकार मुख्यमंत्री के पास है. ऐसे में मुख्यमंत्री से इन नर्सिंग अभ्यर्थियों की मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार युवा बेरोजगारों के साथ खड़ी है उनको राहत देने के लिए ईडब्ल्यूएस आरक्षण के नियमों में संशोधन करके उसे आसान किया गया है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मांगों पर विचार करेंगे और उन्हें पूरा करेंगे.