जयपुर. बीते तीन आईपीएल सीजन में राजस्थान में एक भी मुकाबला नहीं हुआ. अब जब राजस्थान में आईपीएल की वापसी हो रही है, तो इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. यहां 5 मैच खेले जाएंगे. उसी को लेकर रविवार को ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन और क्रिकेट मैच ऑर्गेनाइजर एक जाजम पर बैठे. मैच के दौरान सुरक्षा और सफाई व्यवस्था जैसे विषयों पर गहनता से मंथन करते हुए रूपरेखा तैयार की गई. इस दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, आरसीए सलाहकार डॉ. जीएस संधू और आरसीए के पदाधिकारियों के साथ ग्राउंड का निरीक्षण भी किया.
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के मैचों को लेकर जितना उसका क्रिकेट प्रेमियों में है, उतना ही उत्साह ऑर्गेनाइजिंग कमेटी में भी है. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि मैच आयोजित कराने में योगदान देने वाली अलग-अलग एजेंसियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की मीटिंग हुई. पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, बीसीसीआई, आरसीए की टीम के मिले-जुले प्रयास से आईपीएल का एक अच्छा आयोजन करा कर दिखाया जाएगा.
पढ़ें : Jaipur IPL Match: होटल-टूरिज्म को 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान, 7 हजार कमरे बुक होने की संभावना
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार दर्शकों की सीटिंग कैपेसिटी 22 हजार 960 रखी गई है. आईपीएल का अपना क्रेज है. निश्चित रूप से क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ इस मुकाबले को देखने आएगी. ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महकमा यहां तैनात रहेगा. क्राउड मैनेजमेंट के लिए अलग-अलग गेट से एंट्री, बैरिकेडिंग, सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर गेट और मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आईपीएल मुकाबला देखने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी न्योता दिया गया है. सभी को पांचों मैचों के लिए आमंत्रित किया गया है. वो मुकाबले को देखने कब आते हैं, उन्हीं पर निर्भर करेगा.
इस दौरान राजस्थान प्रीमियर लीग को लेकर वैभव गहलोत ने बताया कि जुलाई 2018 को बीसीसीआई की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई थी. जिसके तहत एक कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है. उस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान प्रीमियर लीग किस तरह आयोजित कर सकते हैं, पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. ऐसा फॉर्मेट तैयार किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों का इसमें योगदान हो सके. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि बीसीसीआई से राजस्थान प्रीमियर लीग के आयोजन की अनुमति मिली है. निश्चित रूप से उनकी गाइडलाइन के अनुसार इस लीग को आयोजित कराया जाएगा.