जयपुर. राजधानी में पिछले दिनों इटली दंपति के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से शहर के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया था. जिसके बाद अब रेलवे प्रशासन के द्वारा भी रेलवे कर्मचारियों को कोरोना वायरस को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
बता दें कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मेडिकल विभाग, आईआरसीटीसी और स्टेशन डायरेक्टर ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर बने एक जन आहार, एग्जीक्यूटिव लाउंज, रिटायरिंग रूम, रिजर्वेशन और बुकिंग ऑफिस में कार्यरत वंडर्स हाउसकीपिंग स्टाफ और रेल कर्मियों को कोरोना वायरस बारे में बताया और इसके बचाव के उपाय भी बताएं गए.
पढ़ें: बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को बीजेपी ने किया चैलेंज, विधानसभा में दी याचिका
वहीं फूड सेफ्टी ऑफिसर तरुण सैनी ने कर्मचारियों को समूहों से परस्पर दूरी बनाने के दिशा-निर्देश भी दिए. जिसके साथ ही उन्हें सेफ्टी मास भी वितरित किए गए. दस्ताने और सैनिटाइजर कि बोतल वितरित कर उपयोग में लिए जाने के दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान IRCTC के कैटरिंग मैनेजर बसंत कुमार, सी.एच.आई अजय सिंह, आकाश श्रीवास्तव,अमित अग्रवाल, प्रेम सिंह मौजूद रहें.
हालांकि अभी तक जयपुर स्टेशन पर विदेशी यात्रियों को लेकर स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं जयपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना हजारों की तादाद में विदेशी यात्री यात्रा भी करते हैं. इसके चलते जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा खतरा भी मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें: दौसा सांसद जसकौर को देख बिलख पड़ी महिलाएं, पूरा मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
बायोमेट्रिक से नहीं होगी अटेंडेंस....
रेलवे स्टेशन पर कार्यरत ठेका सफाई कर्मियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं होगी. बायोमैट्रिक की जगह फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से अटेंडेंस ली जाएगी. जिसमें मशीन उनके चेहरे की पहचान कर उपस्थिति दर्ज करेगी. हालांकि कुछ कर्मचारी बायोमैट्रिक अटेंडेंस ही करेंगे लेकिन उन्हें अटेंडेंस से पहले और बाद में हाथ के ऊपर सैनिटाइजर लगाना होगा. तो वहीं रेलवे के ड्राइवर और गार्ड को अब क्रू लॉबी में ड्यूटी पर आते और जाते समय ब्रीथ एनालाइजर के लिए अलग-अलग पाइप दिए जाएंगे. इसे वे एक बार इस्तेमाल कर दोबारा इस्तेमाल नहीं करेंगे.