जयपुर. जिले की मनोहरपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुधवार को 535 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक कंटेनर को भी जब्त किया है. आरोपी नमकीन के कार्टन में अवैध शराब छिपाकर हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे. वहीं, पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है.
कोटपुतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध शराब और डोडा पोस्त परिवहन पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. जिसके तहत पुलिसकर्मियों की एक टीम ने हाईवे स्थित टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान पुलिस ने संदेह होने पर हरियाणा से जयपुर की तरफ जा रहे एक कंटेनर को रुकवाया. तलाशी लेने पर उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 535 कार्टन मिले. जिसपर पुलिस टेंकर को जब्त कर थाने लेकर आई. साथ ही शराब तस्करी के आरोप में टेंकर हरियाणा के रहने वाले टेंकर चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव: टिकट के लिए खाचरियावास को कुछ इस तरह रिझा रहे प्रत्याशी
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो इस अवैध शराब को हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे. वहीं, पुलिस ने बताया कि चालक के पास से ट्रांससेफ एक्सप्रेस लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी से ऑटो पार्ट्स की फर्जी बिल्टी मिली है.