जयपुर. भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों का पदभार ग्रहण करने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को सचिवालय में राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान मंजू बाघमार के परिजन और समर्थक भी मौजूद रहे. पदभार ग्रहण के दौरान मंजू बाघमार ने कहा कि भाजपा जो विजन को लेकर जनता के बीच गई थी, उस विजन को अब पूरा किया जाएगा. डबल इंजन की सरकार जनता को राहत देने का काम करेगी, इसके साथ पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों को भी ठीक किया जाएगा.
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले : मंजू बाघमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं और भारत संकल्प यात्रा पर सभी मंत्रिमंडल के सदस्य और भाजपा के विधायक काम कर रहे हैं. पूर्ववर्ती सरकार के दौरान जो योजनाएं चलाई गई थी, उन योजनाओं को ठीक करने का काम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की दशा सुधारने को लेकर भी अपनी बात रखी.
जल्द होगा विभागों को बंटवारा : राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि महिला सुरक्षा, महिलाओं के सर्वांगीण विकास पर काम करना है. विभागों के बंटवारे के सवाल पर मंजू बाघमार ने कहा ये मुख्यमंत्री का अधिकार है, मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का बंटवारा किया जाएगा और सभी मंत्री अपना-अपना काम संभालेंगे. पसंदीदा विभाग को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी विभाग देंगे, उसमें पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगी और आम जनता को राहत पहुंचाएंगी.