जयपुर. राजधानी जयपुर में खोह नागोरियान थाना इलाके में गोनेर रोड पर एक अधेड़ की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है. अधेड़ के साथ रहने वाले दो अन्य युवक घटना के बाद से फरार हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने सबूत जुटाए हैं.
छत पर मिला शव : खोह नागोरियान थानाधिकारी सुधीर उपाध्याय के अनुसार, गोनेर रोड पर एक मकान की छत पर 45 साल के हरिप्रसाद नाम के शख्स का शव मिला है. उसके सिर पर पत्थर से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके से खून से सना पत्थर भी मिला है. उन्होंने बताया कि हरिप्रसाद मूलतः उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले का निवासी है और जयपुर में गोनेर रोड पर किराए के मकान में रहता था.
पढ़ें. सरेराह धारदार हथियार से गला काटकर मारा, 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
दोनों युवक फरार : हरिप्रसाद यहां मजदूरी (पीओपी का काम) करता था. उसके साथ दौसा जिले के मंडावरी इलाके के दिलकुश बैरवा और लवकुश बैरवा नाम के युवक भी रहते थे. ये दोनों घटना के बाद से फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना की जनकती मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है. एफएसएल टीम ने मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों को दी सूचना : पुलिस ने मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि हरिप्रसाद के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल हत्या के कारणों को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है.