जयपुर. 8 नवंबर से राजधानी के ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट में रुके हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक अब राष्ट्रपति शासन लगने के बाद वापस महाराष्ट्र लौट रहे हैं. बुधवार साढ़े बारह बजे यह तमाम विधायक महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हो चुकी है और वहां पर राष्ट्रपति शासन लग चुका है. ऐसे में अभिन्न विधायकों के यहां रुकने का कोई मतलब और मकसद नहीं बचता. ऐसे में यह सभी विधायक राजस्थान से महाराष्ट्र के लिए फिर रवाना हो जाएंगे.
पहले 6 दिन तक लगातार महाराष्ट्र के विधायक जयपुर में रुके रहे. इस दौरान उन्होंने कई जगह सैर सपाटा भी किया तो राजनीतिक हलचलों को देखकर उनकी धड़कने भी ऊपर नीचे होती रही. लेकिन, जहां पहले यह बातें आ रही थी कि कांग्रेस गठबंधन को समर्थन देगी और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बना लेगी.
लगातार यह बात भी चर्चा का विषय बनी रही कि कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी या अंदर से. लेकिन, अंततः कांग्रेस ने समर्थन पत्र जारी नहीं किया और राज्यपाल ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया. फिलहाल कांग्रेस के विधायक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैजिक फिगर होने के बाद राष्ट्रपति शासन लगने के 6 महीने में वह सरकार बना सकते हैं. ऐसे में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत महाराष्ट्र में सरकार बना ली जाएगी.