ETV Bharat / state

Chandra Grahan 2022: राजस्थान में 42 मिनट तक दिखेगा चंद्र ग्रहण, जानिए किस राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव... - lunar eclipse 2022

साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण जयपुर (Chandra Grahan 2022 in Jaipur) में शाम 5.37 बजे से शुरू होकर 6.18 बजे खत्म होगा. ऐसे में छोटी काशी के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में ग्वाल, संध्या और शयन झांकी का समय बदला गया है.

Chandra Grahan 2022
Chandra Grahan 2022
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 4:26 PM IST

जयपुर. साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण राजस्थान में भी (Chandra Grahan 2022) दिखेगा. यहां तकरीबन 42 मिनट तक चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. ऐसे में राजधानी के प्रमुख मंदिरों में झांकियों के समय में भी बदलाव किया गया है. छोटी काशी के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में ग्वाल, संध्या और शयन झांकी का समय बदला गया है. रास पूर्णिमा की विशेष झांकी के दर्शन 8:45 से 9:00 तक किए जा सकेंगे. जयपुर में ग्रहण शाम 5.37 बजे से शुरू होकर 6.18 बजे खत्म होगा.

ज्योतिषाचार्य मनोज गुप्ता के अनुसार कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार 8 नवम्बर को दोपहर (Chandra Grahan 2022 in Jaipur Time) बाद शाम तक होने वाला ये चन्द्रग्रहण, सम्पूर्ण भारत में ग्रस्तोदय (ग्रहण लगा हुआ चन्द्रमा उदय होगा) के रूप में दिखाई देगा. राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित सम्पूर्ण दक्षिण भारत में यह खण्डग्रास ग्रस्तोदय स्थिति में तथा पूर्वी उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल राज्यों में खग्रास स्थिति में पूर्ण ग्रसित काली थाली के रूप में उदय होता दिखाई देगा.

साल 2022 के आखिरी चंद्र ग्रहण का ये रहेगा प्रभाव...

पढ़ें. चंद्र ग्रहण कल, सूतक काल समेत सभी जरूरी बातें यहां जानें...

ये चन्द्रग्रहण भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, अधिकांश दक्षिणी अमेरिका, उत्तरी-पूर्वी यूरोप, प्रशांत महासागर, एशिया स्थित सभी देश चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, कजाकिस्तान, मंगोलिया, कोरिया, रूस, जापान आदि में भी दिखाई देगा. ज्योतिष आचार्य के अनुसार इस चंद्रग्रहण के दुष्परिणाम रहने वाले हैं. लूटपाट, चोरी और अग्निकांड की घटनाएं बढ़ेंगी. शीतकालीन फसलों में रोग की संभावना बनेगी. इसके साथ ही प्राकृतिक प्रकोप से जन-धन हानि के योग भी बनेंगे.

पढ़ें. Chandra Grahan 2022 : साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल, जानें आपके शहर में कब दिखेगा चांद...इन बातों का रखें विशेष ध्यान

इन राशि को होगा लाभ या हानि : (Chandra Grahan 2022 Horoscope)

  • मेष- ये ग्रहण अशुभ और हानि पहुंचाने वाला रहेगा. दुर्घटना का भय रहेगा.
  • वृष- धन हानि और मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है.
  • मिथुन- शुभ फल और करियर-कारोबार में अच्छा फायदा हो सकता है.
  • कर्क- कार्यों में सफलताएं प्राप्ति होंगी. मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. सुख वैभव देने वाला होगा.
  • सिंह- आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. मानहानि और भय के भी आसार हैं.
  • कन्या- शारीरिक कष्ट सहने पड़ सकते हैं.
  • तुला- परेशानियां आ सकती हैं. धन हानि होने से आपके काम बिगड़ सकते हैं. दांपत्य कष्ट भी हो सकते हैं.
  • वृश्चिक- कार्य सिद्धि वाला होगा लेकिन धैर्य बनाएं रखना होगा नहीं तो यह ग्रहण आपको काफी नुकसान देने वाला हो सकता है.
  • धनु- आपको सेहत संबधित कुछ समस्याएं हो सकती हैं. चिंता और पीड़ा रह सकती है.
  • मकर- इस राशि के जातकों को धन की हानि, मुकदमों में हार का सामना करना पड़ सकता है. रोग भय भी रहेगा.
  • कुंभ- इस राशि के जातकों को धनलाभ और सौभाग्य में वृद्धि के योग हैं.
  • मीन- ज्यादा नुकसान होने की संभावना है. व्यय में भी वृद्धि होगी.

जयपुर. साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण राजस्थान में भी (Chandra Grahan 2022) दिखेगा. यहां तकरीबन 42 मिनट तक चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. ऐसे में राजधानी के प्रमुख मंदिरों में झांकियों के समय में भी बदलाव किया गया है. छोटी काशी के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में ग्वाल, संध्या और शयन झांकी का समय बदला गया है. रास पूर्णिमा की विशेष झांकी के दर्शन 8:45 से 9:00 तक किए जा सकेंगे. जयपुर में ग्रहण शाम 5.37 बजे से शुरू होकर 6.18 बजे खत्म होगा.

ज्योतिषाचार्य मनोज गुप्ता के अनुसार कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार 8 नवम्बर को दोपहर (Chandra Grahan 2022 in Jaipur Time) बाद शाम तक होने वाला ये चन्द्रग्रहण, सम्पूर्ण भारत में ग्रस्तोदय (ग्रहण लगा हुआ चन्द्रमा उदय होगा) के रूप में दिखाई देगा. राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित सम्पूर्ण दक्षिण भारत में यह खण्डग्रास ग्रस्तोदय स्थिति में तथा पूर्वी उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल राज्यों में खग्रास स्थिति में पूर्ण ग्रसित काली थाली के रूप में उदय होता दिखाई देगा.

साल 2022 के आखिरी चंद्र ग्रहण का ये रहेगा प्रभाव...

पढ़ें. चंद्र ग्रहण कल, सूतक काल समेत सभी जरूरी बातें यहां जानें...

ये चन्द्रग्रहण भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, अधिकांश दक्षिणी अमेरिका, उत्तरी-पूर्वी यूरोप, प्रशांत महासागर, एशिया स्थित सभी देश चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, कजाकिस्तान, मंगोलिया, कोरिया, रूस, जापान आदि में भी दिखाई देगा. ज्योतिष आचार्य के अनुसार इस चंद्रग्रहण के दुष्परिणाम रहने वाले हैं. लूटपाट, चोरी और अग्निकांड की घटनाएं बढ़ेंगी. शीतकालीन फसलों में रोग की संभावना बनेगी. इसके साथ ही प्राकृतिक प्रकोप से जन-धन हानि के योग भी बनेंगे.

पढ़ें. Chandra Grahan 2022 : साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल, जानें आपके शहर में कब दिखेगा चांद...इन बातों का रखें विशेष ध्यान

इन राशि को होगा लाभ या हानि : (Chandra Grahan 2022 Horoscope)

  • मेष- ये ग्रहण अशुभ और हानि पहुंचाने वाला रहेगा. दुर्घटना का भय रहेगा.
  • वृष- धन हानि और मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है.
  • मिथुन- शुभ फल और करियर-कारोबार में अच्छा फायदा हो सकता है.
  • कर्क- कार्यों में सफलताएं प्राप्ति होंगी. मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. सुख वैभव देने वाला होगा.
  • सिंह- आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. मानहानि और भय के भी आसार हैं.
  • कन्या- शारीरिक कष्ट सहने पड़ सकते हैं.
  • तुला- परेशानियां आ सकती हैं. धन हानि होने से आपके काम बिगड़ सकते हैं. दांपत्य कष्ट भी हो सकते हैं.
  • वृश्चिक- कार्य सिद्धि वाला होगा लेकिन धैर्य बनाएं रखना होगा नहीं तो यह ग्रहण आपको काफी नुकसान देने वाला हो सकता है.
  • धनु- आपको सेहत संबधित कुछ समस्याएं हो सकती हैं. चिंता और पीड़ा रह सकती है.
  • मकर- इस राशि के जातकों को धन की हानि, मुकदमों में हार का सामना करना पड़ सकता है. रोग भय भी रहेगा.
  • कुंभ- इस राशि के जातकों को धनलाभ और सौभाग्य में वृद्धि के योग हैं.
  • मीन- ज्यादा नुकसान होने की संभावना है. व्यय में भी वृद्धि होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.