ETV Bharat / state

लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के नाम पर होगी जयपुर की एक सड़क, वीरता की कहानियां होंगी पाठ्यक्रम में शामिल

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 4:24 PM IST

लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह को आज राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों में पढ़ाया जाएगा. आज उनके मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के मौके पर आर्मी कमांडर के कहने के बाद मुख्य सचिव डीबी गुप्ता बोले कि, 'यह हमारे राजस्थान के वीर थे इन्हें जितना सम्मान दिया गया वह कम है'.

Lt Gen Sagat Singh's legacy stories will be included in the course, Army has unveiled statue

जयपुर. भारतीय सेना ने देश को एक से बढ़कर एक नायाब जनरल दिए हैं .कई जनरल ने युद्ध में अपनी बेहतरीन रणनीति के कारण अमिट छाप छोड़ी तो कई अपने जवानों से कंधा से कंधा मिलाकर रणक्षेत्र में नेतृत्व करते दिखाई दिए. भारतीय सेना ने एक ऐसे ही अधिकारी को उनकी जन्म शताब्दी पर ख़ास सम्मान से नवाजने का निर्णय लिया है.

यह राजस्थान के वह वीर सपूत है जिन्होंने न केवल पुर्तगालियों से गोवा को आजादी दिलाई बल्कि बांग्लादेश को आजाद कराने में भी बड़ी भूमिका निभाई. यही नहीं बांग्लादेश सरकार ने उनके योगदान के लिए उन्हें विदेशी मित्र के सम्मान से नवाजा. वो और कोई नहीं बल्कि योद्धा लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह ही हैं. जिनकी इसी साल जन्म शताब्दी है और भारतीय सेना इसे बड़े स्तर पर मनाने का ऐलान कर चुकी है.

लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह की वीरता की कहानियां होंगी पाठ्यक्रम में शामिल ,आर्मी ने किया प्रतिमा अनावरण .

दरअसल, लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह को गोवा और बांग्लादेश के लोग आज भी बड़े सम्मान के साथ याद करते हैं. कारण इन दोनों की आजादी में लेफ्टिनेंट सगत सिंह की बड़ी भूमिका रही है. बांग्लादेश सरकार ने तो बकायदा उनके परिजनों को वहां बुलाकर अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया.

आज लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के प्रतिमा का अनावरण जयपुर में आर्मी कैंपस के पास किया गया साथ ही एक मार्ग का नाम भी जनरल सगत सिंह के नाम पर रखा गया .इस दौरान शप्त शक्ति कमांड के कमांडर चेरिश मेटसन ने राजस्थान के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता के सामने ही कहा कि पाठ्यक्रम में जितना लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह को पढ़ाया जाना चाहिए उन्हें उतना नहीं पढ़ाया गया है और ना ही उन्हें भरपूर सम्मान दिया गया है.

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद राजस्थान के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह राजस्थान के ही वीर योद्धा थे और उन्हें राजस्थान के पाठ्यक्रम में शामिल करवाया जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने कहा कि आर्मी उन्हें इस बारे में लिखकर दें ताकि शिक्षा विभाग से बात करके वह लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के पाठ्यक्रम को वह शामिल करवाएं. वहीं आर्मी कमांडर ने यह कहा कि जिस सम्मान के वह अधिकारी थे उतना सम्मान उन्हें नहीं मिला है. और जो अवार्ड उन्हें मिलने चाहिए थे वह भी उन्हें नहीं मिले. जनरल सगत सिंह के बेटे ने कहा कि उनके पिता को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. यह केवल उनकी मांग नहीं बल्कि आर्मी के अधिकारियों की भी मांग है.

एक नज़र डाल लेते हैं वीर योद्धा जनरल सगत सिंह की कहानी पर
राजस्थान के चुरू जिले के कुसुम देसर गांव में 14 जुलाई 1919 को जन्मे सगत सिंह 1950 में भारतीय सेना में शामिल हुए. नायब सूबेदार के पद से बीकानेर गंगा रिसाला में लेफ्टिनेंट के रूप में कमिश्नर हुए, फिर उन्होंने दूसरा विश्व युद्ध भी लड़ा. 1955 में पहले भारतीय अधिकारी थे जिन्हें गोरखा राइफल की कमान दी गई उस वक्त गोरखा राइफल में उनसे पहले सिर्फ ब्रिटिश अधिकारी ही तैनात होते थे.

ऐसा माना जाता है कि गोरखा भारतीय अधिकारी का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल सगत सिंह ने सभी का दिल जीत लिया. साल1961 में ब्रिगेडियर सगत सिंह ने प्रसिद्ध 50 पैरा की कमान हाथ में ली उस समय वह पैरा जंपिंग करना तक नहीं जानते थे. पैरा जंप करने वाले अधिकारी की वाह पर ही लगाए जाते थे इसके बिना सैनिक सम्मान नहीं देते थे. ऐसे में 40 साल से अधिक उम्र होने के बावजूद उन्होंने पैरा जंपिंग का कोर्स पूरा किया इस बीच वह मौका भी आया जब गोवा को पुर्तगाल के कब्जे से मुक्त कराने के लिए भारतीय सेना के तीनों सेना वायुसेना और नौसेना ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गोवा मुक्ति के लिए 1961 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय में 50 पैरा को सहयोगी की भूमिका में चुना गया और इसी के चलते आगे बढ़े. 18 सितंबर को 50 पैरा को गोवा में उतारा गया.

19 दिसंबर को उनकी बटालियन गोवा के निकट पहुंच गई बाहर रखने के बाद उनके जवानों ने तैरकर नदी को पार किया और शहर में प्रवेश किया. और उन्होंने अचानक धावा बोलकर पुर्तगाल के सैनिकों सहित करीब 6 लोगों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया. इसके साथ ही गोवा पर 451 साल से चल रहा पुर्तगाल शासन समाप्त हुआ और वह भारत का हिस्सा बन गया. इसके बाद जब आगरा में सिविल ड्रेस में सिंह होटल में खाना खाने गए तो उन्हें होटल के कुछ विदेशी उन्हें मोस्ट वांटेड होने के बारे में भी जानकारी दी.

सगत सिंह का जलवा एक बार फिर साल 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद कराने के अभियान के दौरान देखने को मिला. सभी मानते हैं कि अगर उस समय भारतीय सेना पाकिस्तान में रह रहे आम लोगों के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खड़ी ना होती तो शायद बांग्लादेश आजाद ना होता. उनके निर्देश में सेना ने मेघना नदी को पार कर ढाका पर कब्जा किया जिससे पाकिस्तान सेना की लड़ाई करने की क्षमता ही टूट गई और उन्होंने हथियार डाल दिए.

उसके बाद पाकिस्तानी जनरल नियाजी ने अपने 93000 सैनिकों के साथ समर्पण किया. इस तरह 16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश का जन्म हुआ. आज इतने सालों बाद भी बंगलादेश के लोग जनरल सिंह का नाम नहीं भूलते और बकायदा बांग्लादेश की सरकार ने सगत सिंह के परिजनों को बुलाकर उनके इस योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया था.

जयपुर. भारतीय सेना ने देश को एक से बढ़कर एक नायाब जनरल दिए हैं .कई जनरल ने युद्ध में अपनी बेहतरीन रणनीति के कारण अमिट छाप छोड़ी तो कई अपने जवानों से कंधा से कंधा मिलाकर रणक्षेत्र में नेतृत्व करते दिखाई दिए. भारतीय सेना ने एक ऐसे ही अधिकारी को उनकी जन्म शताब्दी पर ख़ास सम्मान से नवाजने का निर्णय लिया है.

यह राजस्थान के वह वीर सपूत है जिन्होंने न केवल पुर्तगालियों से गोवा को आजादी दिलाई बल्कि बांग्लादेश को आजाद कराने में भी बड़ी भूमिका निभाई. यही नहीं बांग्लादेश सरकार ने उनके योगदान के लिए उन्हें विदेशी मित्र के सम्मान से नवाजा. वो और कोई नहीं बल्कि योद्धा लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह ही हैं. जिनकी इसी साल जन्म शताब्दी है और भारतीय सेना इसे बड़े स्तर पर मनाने का ऐलान कर चुकी है.

लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह की वीरता की कहानियां होंगी पाठ्यक्रम में शामिल ,आर्मी ने किया प्रतिमा अनावरण .

दरअसल, लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह को गोवा और बांग्लादेश के लोग आज भी बड़े सम्मान के साथ याद करते हैं. कारण इन दोनों की आजादी में लेफ्टिनेंट सगत सिंह की बड़ी भूमिका रही है. बांग्लादेश सरकार ने तो बकायदा उनके परिजनों को वहां बुलाकर अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया.

आज लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के प्रतिमा का अनावरण जयपुर में आर्मी कैंपस के पास किया गया साथ ही एक मार्ग का नाम भी जनरल सगत सिंह के नाम पर रखा गया .इस दौरान शप्त शक्ति कमांड के कमांडर चेरिश मेटसन ने राजस्थान के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता के सामने ही कहा कि पाठ्यक्रम में जितना लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह को पढ़ाया जाना चाहिए उन्हें उतना नहीं पढ़ाया गया है और ना ही उन्हें भरपूर सम्मान दिया गया है.

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद राजस्थान के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह राजस्थान के ही वीर योद्धा थे और उन्हें राजस्थान के पाठ्यक्रम में शामिल करवाया जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने कहा कि आर्मी उन्हें इस बारे में लिखकर दें ताकि शिक्षा विभाग से बात करके वह लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के पाठ्यक्रम को वह शामिल करवाएं. वहीं आर्मी कमांडर ने यह कहा कि जिस सम्मान के वह अधिकारी थे उतना सम्मान उन्हें नहीं मिला है. और जो अवार्ड उन्हें मिलने चाहिए थे वह भी उन्हें नहीं मिले. जनरल सगत सिंह के बेटे ने कहा कि उनके पिता को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. यह केवल उनकी मांग नहीं बल्कि आर्मी के अधिकारियों की भी मांग है.

एक नज़र डाल लेते हैं वीर योद्धा जनरल सगत सिंह की कहानी पर
राजस्थान के चुरू जिले के कुसुम देसर गांव में 14 जुलाई 1919 को जन्मे सगत सिंह 1950 में भारतीय सेना में शामिल हुए. नायब सूबेदार के पद से बीकानेर गंगा रिसाला में लेफ्टिनेंट के रूप में कमिश्नर हुए, फिर उन्होंने दूसरा विश्व युद्ध भी लड़ा. 1955 में पहले भारतीय अधिकारी थे जिन्हें गोरखा राइफल की कमान दी गई उस वक्त गोरखा राइफल में उनसे पहले सिर्फ ब्रिटिश अधिकारी ही तैनात होते थे.

ऐसा माना जाता है कि गोरखा भारतीय अधिकारी का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल सगत सिंह ने सभी का दिल जीत लिया. साल1961 में ब्रिगेडियर सगत सिंह ने प्रसिद्ध 50 पैरा की कमान हाथ में ली उस समय वह पैरा जंपिंग करना तक नहीं जानते थे. पैरा जंप करने वाले अधिकारी की वाह पर ही लगाए जाते थे इसके बिना सैनिक सम्मान नहीं देते थे. ऐसे में 40 साल से अधिक उम्र होने के बावजूद उन्होंने पैरा जंपिंग का कोर्स पूरा किया इस बीच वह मौका भी आया जब गोवा को पुर्तगाल के कब्जे से मुक्त कराने के लिए भारतीय सेना के तीनों सेना वायुसेना और नौसेना ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गोवा मुक्ति के लिए 1961 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय में 50 पैरा को सहयोगी की भूमिका में चुना गया और इसी के चलते आगे बढ़े. 18 सितंबर को 50 पैरा को गोवा में उतारा गया.

19 दिसंबर को उनकी बटालियन गोवा के निकट पहुंच गई बाहर रखने के बाद उनके जवानों ने तैरकर नदी को पार किया और शहर में प्रवेश किया. और उन्होंने अचानक धावा बोलकर पुर्तगाल के सैनिकों सहित करीब 6 लोगों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया. इसके साथ ही गोवा पर 451 साल से चल रहा पुर्तगाल शासन समाप्त हुआ और वह भारत का हिस्सा बन गया. इसके बाद जब आगरा में सिविल ड्रेस में सिंह होटल में खाना खाने गए तो उन्हें होटल के कुछ विदेशी उन्हें मोस्ट वांटेड होने के बारे में भी जानकारी दी.

सगत सिंह का जलवा एक बार फिर साल 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद कराने के अभियान के दौरान देखने को मिला. सभी मानते हैं कि अगर उस समय भारतीय सेना पाकिस्तान में रह रहे आम लोगों के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खड़ी ना होती तो शायद बांग्लादेश आजाद ना होता. उनके निर्देश में सेना ने मेघना नदी को पार कर ढाका पर कब्जा किया जिससे पाकिस्तान सेना की लड़ाई करने की क्षमता ही टूट गई और उन्होंने हथियार डाल दिए.

उसके बाद पाकिस्तानी जनरल नियाजी ने अपने 93000 सैनिकों के साथ समर्पण किया. इस तरह 16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश का जन्म हुआ. आज इतने सालों बाद भी बंगलादेश के लोग जनरल सिंह का नाम नहीं भूलते और बकायदा बांग्लादेश की सरकार ने सगत सिंह के परिजनों को बुलाकर उनके इस योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया था.

Intro:लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह को पढ़ाया जाएगा राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों में आज उनके मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आर्मी कमांडर के कहने के बाद मुख्य सचिव डीबी गुप्ता बोले यह हमारे राजस्थान के वीर इन्हें शामिल किया जाएगा पाठ्यक्रम में तो आर्मी कमांडर बोले इन्हें जितना सम्मान दिया गया वह कम है परिजनों ने की भारत रत्न की मांग


Body:भारतीय सेना ने देश को एक से बढ़कर एक नायाब जनरल दिए हैं कई जनरल ने युद्ध में अपनी बेहतरीन रणनीति के कारण अमिट छाप छोड़ी तो कई जनरल अपने जवानों से कंधा से कंधा मिलाकर रणक्षेत्र में नेतृत्व करते दिखाई दिए भारतीय सेना ने एक ऐसे ही अधिकारी को उनकी जन्म शताब्दी पर ख़ास सम्मान से नवाजने का निर्णय लिया है यह राजस्थान के वह वीर सपूत है जिन्होंने न केवल पुर्तगालियों से गोवा को आजादी दिलाई बल्कि बांग्ला देश को आजाद कराने में भी बड़ी भूमिका बांग्लादेश सरकार ने उनके योगदान के लिए उन्हें आजादी दिन आने वाले विदेशी मित्र के सम्मान से नवाजा योद्धा का नाम है लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह जिनकी इस साल जन्म शताब्दी है और भारतीय सेना इसे बड़े स्तर पर मनाने का ऐलान कर चुकी है लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह को गोवा और बांग्लादेश के लोग आज भी बड़े सम्मान के साथ याद करते हैं कारण इन दोनों की आजादी में लेफ्टिनेंट सगत सिंह की बड़ी भूमिका थी बांग्लादेश सरकार ने तो बकायदा उनके परिजनों को वहां बुलाकर अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया आज लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह का जयपुर में आर्मी कैंपस के पास में प्रतिमा का अनावरण भी किया गया और एक मार्ग का नाम जनरल सगत सिंह के नाम से किया गया इस दौरान शप्त शक्ति कमांड के कमांडर चेरिश मेटसन ने राजस्थान के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता के सामने ही कहा की पाठ्यक्रम में जितना लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह को पढ़ाया जाना चाहिए उन्हें उतना नहीं पढ़ाया गया है और ना ही उन्हें जो सम्मान दिए जाने चाहिए थे उतने नहीं दिए गए इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद राजस्थान के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह राजस्थान के ही वीर योद्धा थे और उन्हें राजस्थान के पाठ्यक्रम में शामिल करवाया जाना चाहिए इसके लिए उन्होंने कहा कि आर्मी उन्हें इस बारे में लिखकर दें ताकि शिक्षा विभाग से बात करके वह लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के पाठ्यक्रम को वह शामिल करवाएं वही आर्मी कमांडर ने यह कहा कि जिस सम्मान के वह अधिकारी थे उतना सम्मान उन्हें नहीं मिला है और जो अवार्ड उन्हें मिलने चाहिए थे वह भी उन्हें नहीं मिले हैं इस दौरान नेशनल जनरल सगत सिंह के बेटे ने कहा कि उनके पिता को भारत रत्न दिया जाना चाहिए यह केवल उनकी मांग नहीं बल्कि आर्मी के अधिकारियों की भी मांग है
लाइट चेरिश मैटसन सप्तशती शक्ति कमांड कमांडर
रिटायर्ड कर्नल रणविजय सिंह लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के बेटे

यह है वीर योद्धा जनरल सगत सिंह की कहानी
राजस्थान के चुरू जिले के कुसुम देसर गांव में 14 जुलाई 1919 को जन्मे सगत सिंह 1950 में भारतीय सेना में शामिल हुए नायब सूबेदार के पद से वह बीकानेर गंगा रिसाला में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन हुए फिर उन्होंने दूसरा विश्व युद्ध भी लड़ा 1955 में पहले भारतीय अधिकारी थे जिन्हें गोरखा राइफल की कमान दी गई उस वक्त गोरखा राइफल में उनसे पहले सिर्फ ब्रिटिश अधिकारी ही तैनात होते थे ऐसा माना जाता है कि गोरखा भारतीय अधिकारी का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल सगत सिंह ने सभी का दिल जीत लिया साल 1961 में ब्रिगेडियर सगत सिंह ने प्रसिद्ध 50 पैरा की कमान हाथ में ली उस समय वह पैरा जंपिंग करना तक नहीं जानते थे पैरा जंप करने वाले अधिकारी की वाह पर ही लगाए जाते थे इसके बिना सैनिक सम्मान नहीं देते थे ऐसे में 40 साल से अधिक उम्र होने के बावजूद उन्होंने पैरा जंपिंग का कोर्स पूरा किया इस बीच वह मौका भी आया जब गोवा को पुर्तगाल के कब्जे से मुक्त कराने के लिए भारतीय सेना के तीनों सेना वायुसेना और नौसेना ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गोवा मुक्ति के लिए 1961 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय में 50 पैरा को सहयोगी की भूमिका में चुना गया और इसी के चलते आगे बढ़े 18 सितंबर को 50 पैरा को गोवा में उतारा गया 19 दिसंबर को उनकी बटालियन गोवा के निकट पहुंच गई बाहर रखने के बाद उनके जवानों ने तैरकर नदी को पार किया और शहर में प्रवेश किया और उन्होंने अचानक धावा बोलकर पुर्तगाल के सैनिकों सहित करीब 6 लोगों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया इसके साथ ही गोवा पर 451 साल से चल रहा हड़ताल का शासन समाप्त हुआ और वह भारत का हिस्सा बन गया इसके बाद जब आगरा में सिविल ड्रेस में सिंह होटल में खाना खाने गए तो उन्हें होटल के कुछ विदेशी उन पर मोस्ट वांटेड होने के बारे में भी जानकारी दी सगत सिंह का जलवा एक बार फिर साल 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद कराने के अभियान के दौरान देखने को मिला सभी मानते हैं कि अगर उस समय भारतीय सेना पूरी पाकिस्तान में रह रहे आम लोगों के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी ना होती तो शायद बांग्लादेश आजाद ना होता उनकी 4 को उड़ने मेघना नदी को पार कर ढाका पर कब्जा किया जिससे पाकिस्तान सेना की लड़ाई करने की क्षमता ही टूट गई और उन्होंने हथियार डाल दिए उसके बाद नियाजी ने अपने 93000 सैनिकों के साथ समर्पण किया इस तरह दिसंबर 16 1971 बांग्लादेश का जन्म हुआ आज इतने सालों बाद भी बंगलादेश के लोग जनरल सिंह का नाम नहीं भूलते और बकायदा बांग्लादेश की सरकार ने सगत सिंह के परिजनों को बुलाकर उनके इस योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.