जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आज हाईकोर्ट सहित प्रदेश की (Lok Adalat to be held in Rajasthan) अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. दोनों पक्षों की सहमति से मुकदमों को निस्तारण करने के लिए अब तक छह लाख से अधिक मुकदमों को सूचीबद्ध किया गया है.
वहीं दूसरी ओर न्यायिक अधिकारी के घर कोर्ट कर्मचारी के कथित आत्महत्या की सीबीआई जांच को लेकर कर्मचारियों ने लोक अदालत का बहिष्कार करने की घोषणा की है. देर रात कर्मचारियों की हाईकोर्ट प्रशासन से इस संबंध में वार्ता भी हुई. प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने बताया कि हाईकोर्ट में जस्टिस बीरेन्द्र कुमार लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे. लोक अदालत में चैक अनादरण, एमएसीटी, पानी-बिजली, पारिवारिक मामले और सेवा संबंधी मामलों सहित अन्य राजीनामा हो सकने वाले मुकदमों को रखा गया है. सुनवाई के लिए जोधपुर मुख्य पीठ में पांच बैंच का गठन किया गया है. वहीं जयपुर पीठ में चार बैंच बनाई गई हैं.
पढ़ेंः लोन चुकाने के बाद भी एनओसी जारी नहीं की, बैंक पर लगाया 72 हजार रुपए हर्जाना