जयपुर. लोकसभा चुनाव में संवेदनशील मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसके लिए वेबकास्टिंग अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.
संवेदनशील मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो. जिला परिषद सभागार में आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों वेबकास्टिंग अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई. लोकसभा चुनाव में 250 संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी.
विधानसभा चुनाव में भी की गई थी लाइव मॉनिटरिंग
विधानसभा चुनाव में भी 278 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से नजर रखी गई थी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी चुनाव में नहीं हो. लोकसभा चुनाव के लिए फिलहाल 250 संवेदनशील मतदान केंद्रों चिन्हित किए गए हैं और इसके लिए 500 वेबकास्टिंग अधिकारी का चयन किया गया है. प्रथम चरण के ट्रेनिंग के दौरान मंगलवार को सैकड़ों वेबकास्टिंग अधिकारी मौजूद रहे.
आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी रितेश कुमार शर्मा ने बताया S3 और S4 तरह के संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. शर्मा ने बताया S3 संवेदनशील बूथ, वे बूथ है जहां 90% से ज्यादा वोटिंग हुई हो और 75% से ज्यादा वोटिंग एक ही प्रत्याशी के पक्ष में हुई हो. S4 बूथ, वे बूथ है जहां बूथ कैप्चरिंग हुई हो.
रितेश कुमार शर्मा ने बताया की वेब कास्टिंग को जिला निर्वाचन अधिकारी, सीओ और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया देख सकेंगे. किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर कंट्रोल रूम के जरिए उसका निस्तारण किया जाता है. चुनाव से पहले एक और ट्रेनिंग दी जाएगी.