जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो युवकों में से एक युवक लीलाराम शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो कि अलवर जिले का निवासी है. वहीं, दूसरे युवक भीम सिंह की तलाश जारी है. दोनों युवकों पर सीएम के फेसबुक पेज से शेयर की गई एक पोस्ट पर गलत तरीके से कमेंट करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके चलते पुलिस ने लीलाराम शर्मा को धर दबोचा.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया, कि मुख्यमंत्री के फेसबुक पोस्ट पर धमकी भरा कमेंट करने वाले अलवर जिले के लीलाराम शर्मा को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ अपराध साबित हुआ था. वहीं, दूसरे युवक भीम सिंह पर अभी स्पष्ठ नहीं हुआ है. हालांकि वो दौसा जिले का बताया जा रहा है. वहीं, भीमसिंह की फेसबुक प्रोफाइल में BSF जवान बताया गया है. जिसको लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है और जल्द ही पुलिस को सफलता हाथ लगेगी.
बता दें कि एडवोकेट हरि किशन सैनी ने मुकदमा दर्ज कराया कि वे अशोक गहलोत के नाम से एक ग्रुप फेसबुक पर चलाते हैं. जिसमें अशोक गहलोत के ऑफिशियल पेज से एक पोस्ट को शेयर किया गया था. लेकिन उस पोस्ट पर लीलाराम शर्मा और भीम सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को धमकी देते हुए अभद्र कमेंट किए. ऐसे में परिवादी हरि किशन सैनी की शिकायत पर मुरलीपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर फेसबुक से इस बारे में जानकारी मांगी गई. जानकारी मिलने के बाद लीलाराम शर्मा दोषी पाया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब पुलिस दूसरे युवक भीमसिंह की फेसबुक प्रोफाइल को खंगाल रही है.