जयपुर. राजधानी जयपुर के जवाहर नगर बाईपास पर शनिवार रात एक अज्ञात वाहन ने लेपर्ड को (Leopard seriously injured by unknown vehicle) टक्कर मार दी. हादसे में लेपर्ड बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि शनिवार रात लेपर्ड जंगल से निकलकर सड़क क्रॉस कर रहा था इसी दौरान हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि लेपर्ड के पीछे की दोनों टांगों में गंभीर चोट आई है. घायल लेपर्ड रेंग-रेंग कर चल रहा था. इस दौरान राहगीरों की नजर लेपर्ड पर पड़ी तो लोगों ने वन विभाग को सूचना दी गई. रेंजर जनेश्वर चौधरी, सहायक वनपाल कृष्ण कुमार मीणा और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके (forest department rescue leopard) पर पहुंची.
झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक अरण्य भवन के पास जवाहर नगर बाईपास पर झालाना जंगल से निकलकर लेपर्ड अंधेरे में रोड क्रॉस कर रहा था. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया. लेपर्ड के कमर के नीचे के हिस्से में चोट आई है जिसकी वजह से लेपर्ड रेंग-रेंग कर चल रहा था. लेपर्ड अपनी जान बचाने के लिए जंगल की ओर जाने लगा, लेकिन वन विभाग की दीवार होने से सड़क के किनारे ही रेंगता रहा.
पढ़ें. दहशत के 5 घंटे: जयपुर के सेज इलाके में घुसा लेपर्ड...वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
जवाहर नगर से झालाना डूंगरी की ओर जाने वाले रोड के बीच गुजरने वाले राहगीरों में रेंगते हुए लेपर्ड का वीडियो बनाया. लेपर्ड को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. लेपर्ड को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर में भिजवाया गया है जहां पर उसका इलाज शुरू किया गया. वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक लेपर्ड का इलाज कर रहे हैं.
झालाना जंगल में करीब 40 से अधिक लेपर्ड रहा करते हैं. कई बार लेपर्ड भोजन पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकल जाते हैं. ऐसे में कई बार आबादी क्षेत्रों में भी लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिलता है. इसी तरह आज यह लेपर्ड भोजन-पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकला था, लेकिन रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इसकी वजह से लेपर्ड घायल हो गया.