जयपुर. राजधानी में 7 दिन पहले वाहन से टकराकर घायल हुई मादा लेपर्ड कि शनिवार को मौत हो (Leopard Injured in accident died in Jaipur) गई. मादा लेपर्ड का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. 17 दिसंबर को देर शाम अरण्य भवन के पास जवाहर नगर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा लेपर्ड घायल हो गई थी.
वन विभाग की टीम ने मादा लेपर्ड का रेस्क्यू करके नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेस्क्यू सेंटर में पहुंचाया था. इलाज के दौरान शनिवार को मादा लेपर्ड की मौत हो गई. वाहन से टकराने से लेपर्ड के रीड की हड्डी टूटी टूट गई थी. पिछले दोनों पैर भी फ्रैक्चर हो गए थे. 7 दिन जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद आज लेपर्ड ने दम तोड़ दिया. वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर और मेडिकल बोर्ड लेपर्ड के शव का पोस्टमार्टम करेगा. पोस्टमार्टम के बाद रेस्क्यू सेंटर में अंतिम संस्कार किया जायेगा.
पढ़ें: अज्ञात वाहन ने लेपर्ड को मारी टक्कर, वन विभाग ने इलाज के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा
17 दिसंबर को राजधानी के जवाहर नगर बाइपास पर एक अज्ञात वाहन ने लेपर्ड को टक्कर मार दी थी. वाहन की टक्कर से मादा लेपर्ड (पैंथर) घायल हो गई थी. रात के अंधेरे में लेपर्ड जंगल से निकलकर सड़क क्रॉस कर रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. जिससे लेपर्ड के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. दोनों टांगे भी कुचल गई. घायल लेपर्ड रेंग-रेंग कर चल रहा था.
इस दौरान राहगीरों की नजर लेपर्ड पर पड़ी, तो लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही रेंजर जनेश्वर चौधरी, सहायक वनपाल कृष्ण कुमार मीणा और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. रेंगते हुए लेपर्ड को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने लेपर्ड को रेस्क्यू करके नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित रेस्क्यू सेंटर में भिजवाया, जहां पर इलाज शुरू किया गया.
पढ़ें: झालाना लेपर्ड रिजर्व में हुई राणा और करण की आसमानी जंग, देखें जीता कौन!
बता दें कि कई बार लेपर्ड भोजन की तलाश में जंगल से बाहर निकल जाते हैं. ऐसे में कई बार आबादी क्षेत्रों में भी लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिलता है. इसी तरह आज यह लेपर्ड भोजन पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकला था. लेकिन रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिसकी वजह से लेपर्ड घायल हो गया था और इलाज के दौरान आज मौत हो गई.