जयपुर. निकाय चुनाव में हो रहे बदलाव को लेकर सामने आई कांग्रेस की कलह पर भाजपा ने चुटकी ली है. खासतौर पर सरकार के निर्णय पर पीसीसी चीफ और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से नाराजगी जताए जाने को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अफसोस जनक बताया है. पुनिया के अनुसार जिस घर में फूट और बटवारे की लड़ाई हो वो सरकार जनता का भला नहीं कर सकती.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार सरकार ने जिस तरह निकायों में वार्डों की संख्या बढ़ाने और नए सिरे से परिसीमन का खेल खेला है. उसका भाजपा कानूनी अध्ययन करेंगी और प्रतिकार भी करेगी. पूनिया के अनुसार प्रदेश कांग्रेस और संगठन में साफ तौर पर तकरार देखी जा सकती है. इस तकरार और गुटबाजी से प्रदेश की जनता असमंजस की स्थिति में है.
पढ़ें: करवा चौथ पर पानी पिलाने गए पति ने ससुराल में पत्नी पर किया जानलेवा हमला...हालत गंभीर
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव में शुक्रवार को एक और बदलाव करते हुए जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो नगर निगम बनाने और यहां वार्डों की संख्या को और बढ़ाने का फैसला लिया है. जिस पर पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने ना केवल आपत्ति जताई बल्कि यह भी कहा कि कैबिनेट में निकाय चुनाव में हाइब्रिड फॉर्मूले को लेकर कोई चर्चा हुई ही नहीं और ना उसके पक्ष में है.