जयपुर. गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री और विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के कुछ पन्ने सार्वजनिक कर राजस्थान की सियासत में भूचाल ला दिया है. गुढ़ा के इस खुलासे के बाद अब विपक्ष और ज्यादा आक्रामक हो गया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुढ़ा के खुलासे पर बुधवार को ट्वीट करते हुए सीधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया. शेखावत ने कहा कि लाल डायरी के इतने हेर-फेर के बाद भी मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं लिया जा रहा. कहीं ऐसा तो नहीं कि गांधी परिवार की कोई डायरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है ?
ये किया ट्वीट : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजेंद्र गुढ़ा के खुलासे के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि लाल डायरी इस समय का सबसे बड़ा मुद्दा है. सीएम गहलोत के खास रहे राजेंद्र गुढ़ा जैसे खुलासे कर रहे हैं, उससे राज्य सरकार की लोकतांत्रिक नैतिकता पर सवाल उठ रहा है. जनता सोच रही है 'इतनी हेर-फेर करने वाला राज्य का मुखिया कैसे बना रह सकता है'. सीएम गहलोत इस्तीफा नहीं देने वाले, लेकिन कांग्रेस आलाकमान क्या कर रहा है ? क्या गहलोत के पास भी गांधी परिवार की कोई डायरी है, जिसके कारण इतनी फजीहत के बाद भी गहलोत सीएम पद पर बने हुए हैं ?
गुढ़ा ने किया खुलासा : बता दें कि गहलोत सरकार के बर्खास्त किए गए मंत्री और विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्ने खोलना शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में गुढ़ा ने बुधवार को लाल डायरी के 3 पन्ने सार्वजनिक कर राजनीति में हड़कंप मचा दिया. गुढ़ा ने आरोप लगाया कि RTDC के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने इन डायरी के पन्नों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भवानी सामोता सहित अन्य लोगों के लेन-देन का हिसाब किताब लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि डायरी के पन्नों पर कोडवर्ड में भाषा लिखी हुई है, जिसमें RCA के लेन-देन का हिसाब-किताब है.
-
लीजिए, लाल डायरी का पहला पन्ना प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राजकुमार वैभव गहलोत जी के काले कारनामों को लेकर पूर्व मंत्री ने उजागर कर दिया है। अब पूरी डायरी के सच का इंतजार है? जनता आपसे सच जानना चाहती है मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी...कपोल कल्पित नहीं है लाल डायरी। pic.twitter.com/PBMORQ5mXI
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लीजिए, लाल डायरी का पहला पन्ना प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राजकुमार वैभव गहलोत जी के काले कारनामों को लेकर पूर्व मंत्री ने उजागर कर दिया है। अब पूरी डायरी के सच का इंतजार है? जनता आपसे सच जानना चाहती है मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी...कपोल कल्पित नहीं है लाल डायरी। pic.twitter.com/PBMORQ5mXI
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) August 2, 2023लीजिए, लाल डायरी का पहला पन्ना प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राजकुमार वैभव गहलोत जी के काले कारनामों को लेकर पूर्व मंत्री ने उजागर कर दिया है। अब पूरी डायरी के सच का इंतजार है? जनता आपसे सच जानना चाहती है मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी...कपोल कल्पित नहीं है लाल डायरी। pic.twitter.com/PBMORQ5mXI
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) August 2, 2023
लाल डायरी के काले कारनामे 'राजकुमार' के : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि लीजिए, लाल डायरी का पहला पन्ना प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राजकुमार वैभव गहलोत के काले कारनामों को लेकर पूर्व मंत्री ने उजागर कर दिया है. अब पूरी डायरी के सच का इंतजार है ? जनता आपसे सच जानना चाहती है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. कपोल कल्पित नहीं है लाल डायरी. इसके बाद जोशी ने बयान जारी कर कहा कि लाल डायरी में ऐसा क्या है कि सरकार डरी हुई. मुख्यमंत्री आखिर क्यों चिंतित हैं ? पार्टी के नेता धमेद्र राठौड़ ने खुद कहा है कि मेरे यहां से लाल डायरी गई है. जोशी ने कहा कि किस बात का इन लोगों को डर सता रहा है. जोशी ने आगे कहा कि साढ़े चार साल का काला सच इसमें छिपा है.