चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू में अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं शासी निकाय डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन सदस्य विकेश खोलिया ने एक प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने 21 से 28 फरवरी तक होने वाले 8 दिवसीय संत रवीदास जयंती समारोह को लेकर विस्तृत जानकारी दी.
इस समारोह के शुभारंभ पर विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ मुख्यातिथि होंगे. वहीं, कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे. वहीं, समारोह के अवसर पर कबड्डी महाकुंभ का भी आयोजन होगा. जिसमें 50 से अधिक खेल टीमें भाग लेंगी.
आयोजन स्थल मानव महाविद्यालय खेल परिसर जहां सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विकेश खोलिया के अनुसार यह कार्यक्रम डॉ. अंबडेकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हो रहा है.
इस कबड्डी महाकुंभ में भाग लेने वाली सभी विजेता खेल टीमों में प्रथम विजेता टीम को 21 हजार और द्वितीय को 11 हजार का नकद उपहार और प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर कई अतिथि मौजूद रहेंगे.