कालवाड़ (जयपुर). जिले के कालवाड़ में जोबनेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जोबनेर थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ ने बताया कि शनिवार को एक परिवादी ने मामला दर्ज करवाया कि परिवादी के निमार्णधीन मकान में पिछले माह एक चोर ने एक पानी की मोटर और इसी माह निर्माणाधीन मकान सेनेटरी का सामान चुराकर फरार हो गया था.
थानाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर सूचनाओं के आधार पर मुलजिम की तलाश शुरू की गई. वहीं, मुखबिर की सूचना पर आरोपी राधेश्याम कुमावत उम्र 28 साल निवासी बबेरवालो की ढाणी थाना जोबनेर से पुलिस टीम ने धर दबोचा. थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ ने आरोपी से गहनता से पुछताछ कर चोरी के अन्य मामले खुलने की संभावना है. वहीं आरोपी से पूछताछ कर न्ययालय में पेश किया जाएगा.
पढ़ें: जयपुर: पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के दम पर ज्वेलरी शॉप में की डकैती
जयपुर: साइबर ठगों ने ऐप डाउनलोड करवाकर 70 हजार रुपए उड़ाए..
प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के तहत राजधानी में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को शिकायत के लिए मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करके 70 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने ऑनलाइन कार बुकिंग पर बिल ज्यादा आने पर कस्टमर केयर पर बात करने के लिए ऐप डाउनलोड किया था. जिसके बाद साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से रुपए निकाल लिए.