जयपुर. राजधानी जयपुर के जे के लोन अस्पताल के आईसीयू में बीते 29 जुलाई को आग लग गई थी. इस आग में झुलसकर एक बच्चे की मौत हो गई थी और साथ ही पूरी की पूरी आईसीयू भी जलकर खाक हो गई थी.
राजधानी जयपुर में बच्चों से सम्बन्धित जे के लोन अस्पताल के आईसीयू में कुछ समय पहले आग लगने से आईसीयू पूरी तरह तबाह हो गया था. हालांकि इस घटना के बाद भामाशाह योजना के तहत आईसीयू को एक बार फिर से तैयार कर लिया गया है और अब यह इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार भी है.
पढें- पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन
बता दें कि यह बच्चों से सम्बन्धित अस्पताल का सबसे बड़ा आईसीयू है. इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक गुप्ता ने बताया कि आग लगने के एक माह के अंदर ही आईसीयू को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. अबकी बार इसे अपडेट भी किया गया है. साथ ही इसमें कुछ उपकरण अतिरिक्त भी लगाए गए हैं. इस आईसीयू में कुल 25 बैड है.