जयपुर. पुलिस आयुक्तालय के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन 'आग' के तहत राजधानी में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसके तहत राजधानी के झोटवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी आसिफ को झोटवाड़ा के जोशी मार्ग से गिरफ्तार किया है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया अपराधियों की धरपकड़ हेतु कार्रवाई के लिए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन यानी ऑपरेशन 'आग' शुरू किया गया है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
पढ़ें- बीकानेर में अपराधियों का बोलबाला, हथियार के दम पर दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस में लूट
अवैध हथियार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा आरोपी पर निगरानी रखी गई. मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार रखने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने इलाके के संजय नगर निवासी आरोपी आसिफ की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.