विराटनगर (जयपुर). जयपुर ग्रामीण सांसद की अध्यक्षता में जल जीवन कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति पावटा में किया गया. जयपुर ग्रामीण सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जल जीवन मिशन में धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
कार्यशाला में जलदाय विभाग के अधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्य और सरपंच उपस्थित रहे. सांसद ने जल जीवन मिशन में कार्य की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि और सरपंचों ने कार्यशाला में मिशन से संबंधित समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया.
पढ़ेंः जल जीवन मिशन के तहत हो रहा अच्छा काम, जलशक्ति मंत्री की प्रदेश को नीचा दिखाने की कोशिश:जोशी
जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभिन्न स्थानों पर पेयजल लाइन डालने के नाम पर सड़कों को तोड़ दिया. अधिकारी कार्य करने से पूर्व सरपंचों को सूचित नहीं करते, जिससे सड़क तोड़ने के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरपंचों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत काम रुका हुआ है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर ग्रामीण सांसद ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा की कार्य को समय पर पूरा करें. जिससे योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके.
पढ़ेंः Jal Jeevan Mission : जल जीवन मिशन में बढ़ा कनेक्शन का ग्राफ, एक ही दिन में किए 16,742 कनेक्शन
उन्होंने कार्यशाला के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जल जीवन मिशन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान को 27000 करोड़ रुपए दे चुके हैं. लेकिन अफसोस की बात है कि राज्य सरकार पिछले साढ़े 4 साल में महज 5000 करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है. राजस्थान पीने का पानी लोगों तक पहुंचाने में देश में सबसे आखिरी नंबर पर है. उन्होंने कहा कि अधिकारी कागज पर जो इस मिशन के आंकड़े दिखा रहे हैं, वे हकीकत से परे हैं.