जयपुर. देश में अक्सर यह चर्चा और विवाद का विषय रहा है कि ऐतिहासिक स्थलों के नाम क्या हो. ताजमहल भी इससे अछूता नहीं है, लेकिन अब तक शहरों या स्मारकों के नाम बदलने की मांग ज्यादातर भाजपा की ओर से की जाती थी. लेकिन आज जयपुर के प्रसिद्ध स्मारक अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने की मांग (Demand to change name of Albert Hall) कांग्रेस महासचिव कम्युनिकेशन जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रख दी है.
जयराम रमेश ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द अल्बर्ट हॉल का नाम भी बदला जाएगा. अल्बर्ट क्वीन विक्टोरिया के पति हुआ करते थे और उनके नाम पर आज 2022 में एक हॉल होना मैं समझता हूं गलत है. जयराम रमेश ने कहा कि मैंने सीएम अशोक गहलोत को भी कहा है कि अल्बर्ट हॉल का नाम बदलिए. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत विचार है और मैंने हंसी मजाक में कहा. जयराम रमेश ने कहा कि मुझे काफी आश्चर्य हुआ और शायद काफी लोग जानते भी नहीं होंगे कि अल्बर्ट कौन हैं, जिनके नाम पर जयपुर में अल्बर्ट हॉल है.
पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, राहुल गांधी राजस्थान को देंगे ये बड़ा तोहफा
उन्होंने कहा कि यह अल्बर्ट हॉल क्वीन विक्टोरिया जो 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड में हुकूमत चलाती थी, उनके पति प्रिंस अल्बर्ट थे जिनके नाम पर यह स्मारक है. जयराम रमेश ने कहा कि मैं भी काफी आश्चर्यचकित हुआ. मैने पूछा कि भारत जोड़ो कंसर्ट जो जयपुर में हो रहा है वह कहां हो रहा है तो उन्होंने कहा अल्बर्ट हॉल. हालांकि जयराम रमेश ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इसका नाम बदलने को कहा है, लेकिन क्या नाम होगा उस पर नया विवाद हो जाएगा. इसके चलते किसी दूसरे नाम का सुझाव मैंने नहीं दिया. मैंने उनको कहा कि देश में कोई नामों की कमी नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस के वार रूम के नाम पर भी सवाल- कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी कम्युनिकेशन जयराम रमेश ने अल्बर्ट हॉल के नाम पर तो सवाल खड़े किए ही, इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के नए भवन जिसे कांग्रेस वार रूम कहा जा रहा है, उसके नाम में 'वार' शब्द के इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई. जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के जयपुर के नए मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो उनके साथ बैठे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि यह कांग्रेस वार रूम है. तो जयराम रमेश ने कहा कि यह वार रूम शब्द कहां से आया जबकि भारत जोड़ो का मकसद ही जोड़ना है. वार शब्द का इस्तेमाल इसमें नहीं होना चाहिए.