जयपुर. पंचायत चुनावों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. इसके लिए अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है और उसके आधार पर पुलिस फोर्स को डिप्लॉय किया जाएगा.
वहीं शराब और अन्य वस्तुओं की तस्करी में लिप्त तस्करों पर भी नकेल कसी जा रही है. इसके साथ ही चुनावों को प्रभावित करने वाले तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया की जिले में 4 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. जिन्हें देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. तकरीबन 2 हजार पुलिसकर्मियों का जाब्ता चुनाव के दौरान लगाया जाएगा और इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी अतिरिक्त जाब्ता सुरक्षा के लिए प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही वह व्यक्ति जो पूर्व में चुनावों को प्रभावित कर चुके हैं. उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान रोडवेज ने उत्तरप्रदेश जाने वाली बसों के किराए बढ़ाए
पुलिस की विभिन्न मोबाइल पार्टियों का भी गठन किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही ग्रामीणों को शराब और अन्य तरह के प्रलोभन देने वाले लोगों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है.