जयपुर. राजधानी की सड़कों पर वाहन दौड़ाने वाले नाबालिग छात्रों पर अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस नकेल कसने की तैयारी कर रही है. बता दें कि इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के तमाम स्कूल से उन छात्रों की लिस्ट मांगी है जो 18 वर्ष से कम आयु के हैं और दुपहिया वाहन खुद चला कर पढ़ने के लिए स्कूल आते हैं. वहीं लिस्ट के लिए राजधानी के सभी स्कूल के यातायात समन्वयक के साथ ट्रैफिक पुलिस एक बैठक कर ऐसे छात्रों की लिस्ट जल्द देने को कहा है.
बता दें कि वैसे परिजन जो 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दुपहिया वाहन चलाने के लिए देते हैं और यातायात नियमों की अवहेलना करने के लिए प्रेरित करते हैं उनके खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त कदम उठाएगी. 18 वर्ष से कम आयु के छात्रों की लिस्ट मिलने के बाद पुलिस उन छात्रों के परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
पढे़ं- बीसलपुर बांध का गेट खुला, 3 हजार क्युसेक प्रति घंटा छोड़ा जा रहा पानी
जयपुर ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने बताया कि अभी तक किसी भी स्कूल द्वारा जयपुर ट्रैफिक पुलिस को लिस्ट उपलब्ध नहीं करवाई गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस के पास जल्द ही उन छात्रों की लिस्ट होगी जो स्वंय दुपहिया वाहन चलाकर आते हैं और सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहन चालकों की जान को खतरे में डालते हैं.