जयपुर. राजधानी जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने घर का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये के जेवरात चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. जवाहर नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है (Jaipur 25 lakh jewellery theft incident). पुलिस ने आरोपी संजय बागरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जवाहर नगर इलाके में घर का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक जवाहर नगर इलाके में एक मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात हुई थी. आरोपियों ने मकान के ताले तोड़कर अलमारी से 25 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया था. घटना के समय पीड़ित परिवार जयपुर से बाहर गया हुआ था. जैसे ही घर पर लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए थे. अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था. सामान चेक किया तो अलमारी से लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे.
ये भी पढ़ें: हाइवे पर मिली लाश का खुला राज, जीजा ने की थी साले की हत्या
पीड़ित ने जवाहर नगर थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर चोरों का सुराग लगाया. आरोपियों की पहचान होने के बाद शनिवार रात को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने करीब 1 दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी के कई मामले दर्ज है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करके चोरी का माल रिकवरी करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई.