जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि मौसमी बीमारियां विभाग के लिए एक बड़ा सिरदर्द है और हर साल यह अपना प्रकोप अधिक से अधिक दिखा रही हैं. तो ऐसे में इस बार विभाग ने इन बीमारियों को लेकर एक कैलेंडर तैयार किया है, यानी विभाग ने अध्ययन किया और देखा कि किस मौसम में कौन सी बीमारी सबसे अधिक सामने आ रही है. उसके हिसाब से विभाग ने रोकथाम के कदम उठाना शुरू कर दिए हैं.
इसके अलावा इन बीमारियों को रोकने के लिए सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं और बीमारी फैलने से पहले उनकी रोकथाम करने और संसाधन जुटाने के आदेश भी जारी किए हैं. ताकि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके, हालांकि विभाग हर साल इन बीमारियों से निपटने के लिए किसी ना किसी तरह के कदम उठाता है लेकिन हर बार यह बीमारियां विभाग की जद से आगे निकल जाती है.