जयपुर. राजधानी जयपुर में गलता गेट इलाके में एक नगीना कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. खुदकुशी से पहले उसने अपना एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया. जिसमें तीन लोगों पर बाजार में पैसा और माल रुकवाने और परेशान करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस को उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसमें भी तीन लोगों के नाम लिखे हुए हैं. इन तीनों को उसने अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है. गलता गेट थाने की पुलिस ने इस मामले को लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ेंः Barmer Suicide Case : युवक-युवती ने की आत्महत्या, सामने आई ये हकीकत
सुसाइड नोट में लिखे तीन लोगों के नामः गलता गेट थानाधिकारी भगवान सहाय के अनुसार, आबिद खान नाम के एक शख्स ने बुधवार शाम को आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने से पहले उसने खुद का मोबाइल में एक वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसमें तीन लोगों का नाम लेकर उनको अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसमें भी उन्हीं तीनों लोगों के नाम लिखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि आबिद खान के भाई वाजिद खान की रिपोर्ट पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. अब सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. आबिद खान नगीनों का काम करता था.
वीडियो में कहा, मेरा कॅरियर खराब कर दियाः खुदकुशी से पहले आबिद खान अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किए गए वीडियो कह रहा है कि तीनों आरोपियों ने उसका कॅरियर खराब कर दिया. इन्होंने बाजार में उसका पैसा और माल रुकवाकर उसके साथ गलत किया. घर वालों के साथ भी गलत किया. वे जब भी उसे रास्ते में मिलते तो कुछ गलत हरकत करते और उसे टॉर्चर करते थे. इसलिए अब उसके पास आत्महत्या के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है. उसने इन्हें सजा दिलाने की भी मांग की.