जयपुर. कोविड-19 (B.7) को लेकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी (Alert issued at International Airport regarding Covid-19) किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी (Union Health Ministry issues Covid guidelines) कर दिया है. जिसके बाद जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने कोविड 19 (B.7) सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. दिशा निर्देश के अनुसार, इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्रियों की एयरपोर्ट पहुंचने पर जांच की जाएगी. इन यात्रियों को 24 दिसंबर से कोविड-19 रैपिड आरटी-पीसीआर (COVID-19 Rapid RT-PCR) की जांच से गुजरना होगा. एयरपोर्ट के अराइवल सेक्शन में अतिरिक्त सैपलिंग काउंटर और बूथ बनाये गए है.
दिशा निर्देश 24 दिसंबर 2022 से प्रभावी: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर हर हफ्ते औसतन 28 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स संचालित हो रही है. एयरपोर्ट पर मास्क का इस्तमाल और सैनिटाइजेशन भी अनिवार्य कर दिया गया है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सुविधाएं और व्यवस्थाएं की गई है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने भारत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के नए कोविड-19 दिशा निर्देशों को लागू किए जाएंगे. बता दें कि नए दिशा निर्देश 24 दिसंबर 2022 से प्रभावी है.
केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन: भारत सरकार के निर्देश अनुसार (New Covid 19 Guidelines), प्रत्येक इंटरनेशनल फ्लाइट पर 2 प्रतिशत यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने पर कोविड-19 रैपिड आरटी-पीसीआर की जांच से गुजरना होगा. इसके लिए एयरपोर्ट के अराइवल सेक्शन में अतिरिक्त सैपलिंग काउंटर और बूथ बनाए गए है. यात्री अपना सैंपल देकर एयरपोर्ट से जा सकते है. अगर यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो उस स्थिति में उसका सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए अधिकृत लेबोरेटरी में भेजा जायेगा. साथ ही रिपोर्ट की कॉपी एकीकृत निगरानी साझा कार्यक्रम (Integrated surveillance Shared Programme) को सौंपी जाएगी. निर्देश अनुसार, टेस्टिंग के खर्चे की प्रतिपूर्ति सिविल एविएशन मिनिस्टरी की ओर से की जाएगी.
पढ़ें- कोरोना की आहट से अजमेर में भी बढ़ी बेचैनी और चिंता, उर्स-मकर संक्रांति स्नान पर उमड़ती है भीड़
बच्चों को परीक्षण से छूट: नियमों के तहत हर अंतरराष्ट्रीय यात्री अपने देश के नियमों के तहत पूरी तरह से वैक्सीनेट (Vaccinate) होना चाहिए. जयपुर एयरपोर्ट पर हर अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए एयरक्राफ्ट से उतरने पर थर्मल स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था की गयी है. अगर यात्री में सिम्पटोमैटिक पाया जाता हैं, तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जायेगा. 12 साल से कम उम्र के बच्चों को आगमन के पहले और उसके बाद के परीक्षण से छूट है, जब तक कि उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण न पाये जाए.