जयपुर. नगर निगम की पहल पर प्रदेश का पहला ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस जारी किया गया. आमजन की समस्या का समाधान करने के लिए विकसित की गई ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से निजी होटल को निगम की स्वास्थ्य शाखा ने ट्रेड लाइसेंस जारी किया. इसे इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत बिजनेस रिफॉर्म की दिशा में बड़ी शुरुआत बताया जा रहा है.
अब निगम क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों और क्षेत्राधिकार के अंतर्गत व्यापारियों और प्रतिष्ठानों को लाइसेंस जारी किया जा सकेगा. इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत शुरू की गई इस ऑनलाइन प्रक्रिया के शुरू होने के बाद अब लाइसेंस के लिए लोगों को निगम के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. शुक्रवार को ग्रेटर नगर निगम ने पहल करते हुए प्रदेश का पहला ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस जारी किया. ग्रेटर नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने निजी होटल को ये ट्रेड लाइसेंस जारी किया. इस संबंध में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि काकड़िया ने बताया कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत बिजनेस रिफॉर्म की दिशा में इसे एक बड़ी शुरुआत कही जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Exclusive : किसान आंदोलन को खालिस्तानी समर्थक और टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन : सांसद जसकौर मीणा
इस प्रक्रिया के तहत आवेदक को लाइसेंस बनवाने की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी होगी. राज्य सरकार के निर्देश पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के साथ संबंध में कर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है.
क्या है इज ऑफ डूइंग बिजनेस ?
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इज ऑफ डूइंग बिजनेस व्यवस्था शुरू की गई है. जिसके तहत है सीवर, फायर, ट्रेड लाइसेंस बनाने की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है. फिलहाल वेटर नगर निगम में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी, मिठाई की दुकान, जूस की दुकान, कैंटीन इत्यादि संचालित करने वालों को ऑनलाइन आवेदन कर लाइसेंस जारी करने का कार्य शुरू किया गया है. इस ऑनलाइन सुविधा से व्यापारियों को लाभ मिलेगा साथ ही इस प्रक्रिया से पारदर्शिता भी आएगी.