जयपुर. राजधानी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को सुबह से ही मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारीयों के साथ बैठक ले रहे थे. बता दें कि बैठक के दौरान माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री गहलोत राज्य के अधिकारियों को डीए और बोनस का लाभ दे सकते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य के कर्मचारियों को 6774 बोनस देने की घोषणा की.
दरअसल, इस बोनस का लाभ राज्यसभा के राजपत्र अधिकारियों को छोड़कर 'पे मैट्रिक्स लेवल 12' और इनसे नीचे के लेवल का वेतन ले रहे राज्य कर्मचारियों को ही मिलेगा. यह बोनस पंचायत समिति जिला परिषद के कर्मचारियों और कार्य प्रभारीत कर्मचारियों का भी होगा. इससे राज्य सरकार पर 406 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा.
पढ़ेंः उत्तर भारत के पहले पैराथायराइड सिस्ट का सफल ऑपरेशन, जयपुर के चिकित्सकों ने रचा इतिहास
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह से ही सीएमओ में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री गहलोत दीवाली के बोनस के साथ राज्य कर्मचारियों की डीए की फाइल को भी मंजूरी दे सकते हैं. हालांकि, ये अलग बात है कि सीएम गहलोत ने अभी बोनस की फाइलों को मंजूरी दी है.
पढ़ेंः सर्राफा बाजारः सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी, 100 रुपए महंगे हुए दोनों धातु
वहीं, उम्मीद की जा रही है कि देर रात तक डीए की फाइल को मंजूरी मिल सकती है. केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को 5 फीसदी डीए बढ़ाने के फैसले के बाद प्रदेश के 8 लाख से अधिक कर्मचारी राज्य सरकार की तरफ निगाहें लगाए बैठे हैं.