जयपुर. कोरोना महामारी (Coronavirus Impact) के कारण कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. ऐसे में अब सरकार इन लोगों के लिए नई योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवाने वालों को आर्थिक भत्ता दिया जाएगा. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत आने वाले बेरोजगारों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम आर्थिक भत्ता उपलब्ध कराएगा.
जयपुर ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक जीसी दरजी ने बताया कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने नौकरी गंवाई थी. ऐसे में कर्मचारी राज्य बीमा निगम और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ऐसे लोगों को आर्थिक भत्ता देने की बात कही है. जीसी दरजी ने बताया कि इसके लिए बेरोजगार हो चुके लोगों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
सरकार 3 महीने तक उनकी तनख्वाह का 50 फीसदी राशि प्रदान करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में इस हफ्ते को बढ़ाया गया है. पहले 25% ही आर्थिक भत्ता सरकार द्वारा देने की बात कही गई थी, लेकिन हाल ही में इसे बढ़ाकर 50% कर दिया है. हालांकि, इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बेरोजगारों को मिलेगा, जिनकी नौकरी 24 मार्च वर्ष 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 के बीच गई होगी.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल आएंगे जैसलमेर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार
कैसे करें आवेदन...
जीसी दरजी का कहना है कि बीमित व्यक्ति विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और ऑनलाइन ही इसका सत्यापन विभाग द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा आवेदक को 50% सैलरी उसके खाते में भेज दी जाएगी.